आरती सक्सेना
यह कहना गलत ना होगा की अब फिल्म निर्माताओं को अगली कड़ी वाली फिल्मों का ही सहारा है। क्योंकि बालीवुड वालों को अपनी पिछली फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर कई सारे कड़वे अनुभव हुए हैं जैसे कि अगर वह वास्तविक कहानियों पर फिल्म बनाते हैं जैसे वध , रनवे 34 , सलाम वेंकी , पृथ्वीराज चौहान ,बच्चन पांडे , रक्षा बंधन ,गुड बाय आदि तो वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाती हैं। इसी कारण आने वाले समय में कई सारी अगली कड़ी वाली फिल्में दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। पेश है इसी सिलसिले पर एक नजर…
सफल फिल्मों पर बनने वाली अगली कड़ी की फिल्में
अगर अगली कड़ी फिल्मों की बात करें, तो इसमें अजय देवगन का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि अजय देवगन प्रसिद्ध फिल्म सिंघम की अगली कड़ी बनाने जा रहे हैं इसके अलावा गोलमाल की अगली कड़ी भी सर्कस के बाद शुरू होने वाली है। अजय देवगन की सफल फिल्म रेड की अगली कड़ी बनने की भी चर्चा है। सलमान खान ‘टाइगर 3’ के प्रदर्शित होने के बाद दबंग और ‘नो एंट्री’ की अगली कड़ी में नजर आएंगे। बजरंगी भाईजान की भी अगली कड़ी बन रही है।
विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म कमीने की सफलता के बाद विशाल भारद्वाज अपने बेटे आसमा भारद्वाज के निर्देशन में ‘कमीने’ की अगली कड़ी ‘कुत्ते’ बना रहे हैं जो 2023 जनवरी में प्रदर्शित होगी कुत्ते फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर है। राकेश रोशन की फिल्म कृष 4 में ऋतिक रोशन नजर आएंगे।
आयुष्मान खुराना जहां एक और ड्रीम गर्ल की अगली कड़ी में नजर आने वाले हैं। वहीं भेड़िया के बाद एक और स्त्री की अगली कड़ी फिल्म पिशाच में भी आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं । इसके अलावा स्त्री की अगली कड़ी भी बनने की खबर है। कार्तिक आर्यन भूल भुलैया2 करने के बाद आशिकी 3 में भी नजर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘हाउसफुल’ की अगली कड़ी ‘हाउस फुल 5’ और जौली एलएलबी की अगली कड़ी जाली एलएलबी 3 में नजर आने वाले है। खबरों के अनुसार जाली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी की नजर आएंगे जो पहली ‘जाली एलएलबी’ में थे। अक्षय कुमार ने हेराफेरी की अगली कड़ी हेराफेरी तीन में काम करने से इनकार किया है। वेलकम 3 में अक्षय कुमार वापसी करने वाले हैं।
इसके अलावा ‘नमस्ते लंदन’ की अगली कड़ी में भी अक्षय कुमार नजर आएंगे जिसका नाम होगा नमस्ते इंग्लैंड। राजामौली आरआरआर की अगली कड़ी भी बनाने जा रहे हैं । अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म पुष्पा की अगली कड़ी पुष्पा 2 जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है।
अब तक की सफल और पिटी अगली कड़ी वाली फिल्में
निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम के बाद सिंबा, सिंघम रिटर्न्स, सूर्यवंशी फिल्में सफल रही तो रजनीकांत की फिल्म रोबोट के बाद सीक्वेल फिल्म2.0 पिट गई थी। रोहित शेट्टी की गोलमाल शृंखला की ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। लेकिन इमरान हाशमी की मर्डर के बाद रणदीप हुड्डा अभिनीत मर्डर 2 पिट गई। इसी तरह विद्या बालन की हिट फिल्म डेढ़ इश्किया की अगली कड़ी पिट गई।
अभिषेक बच्चन रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म बंटी और बबली जहां सुपरहिट रहीं वही इसकी अगली कड़ी बंटी बबली 2 पिट गई थी। अक्षय कुमार सुनील शेट्टी अभिनीत हेराफेरी जहां जबर्दस्त चली वहीं इसकी अगली कड़ी हेरा फेरी 2 औंधे मुंह गिर गई थी।
अक्षय कुमार की खिलाड़ी की अगली कड़ी खिलाड़ियों के खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ी 786 जहां सफल रही वहीं सिर्फ खिलाड़ी 420 पिट गई थी। हाउसफुल वन हाउसफुल 2 हाउसफुल 3 हाउसफुल 4 सफल रही। अक्षय कुमार की भूल भुलैया जहां सफल रही वही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 भी सफल रही।