अपनी एक्टिंग से लोगों को मोहित कर देने वाले संजीव कुमार को कौन नहीं जानता। संजीव कुमार हरफनमौला कलाकार थे जिन्हें एक्टिंग का स्कूल भी कहा जाता था। वो कोई भी रोल हंसते-खेलते निभा लेते थे। अभिनेता संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था और करीबी लोग उन्हें हरीभाई कहते थे। उनका जन्म गुजरात में हुआ था।

संजीव कुमार ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत इप्टा के स्टेज से की थी। इसके बाद वे इंडियन नेशनल थिएटर से जुड़ गए थे।संजीव कुमार बचपन से ही अभिनेता ही बनना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीव कुमार अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस हेमा मालिनी से बेहद प्यार करते थे। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि हेमा से भी पहले संजीव कुमार एक्ट्रेस नूतन पर फ़िदा थे और उनसे शादी तक करना चाहते थे।

दरअसल नूतन और संजीव 70 के दशक में फिल्म ‘देवी’ की शूटिंग कर रहे थे। यूं तो नूतन सेट पर किसी भी को-स्टार से बात नहीं करती थीं, लेकिन ‘देवी’ की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार से उनकी काफी अच्छे दोस्ती हो गई थी, और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बता दें नूतन पहले से शादीशुदा थीं। शादी के बाद नूतन का वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं था और इसी बीच उनके जीवन में संजीव कुमार की एंट्री हो गई थी। लेकिन नूतन के पति को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। जिसके बाद अपनी शादी बचाने के लिए नूतन ने संजीव कुमार से दूरियां बना ली थीं।

दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में आनी शुरू हो गई थीं। वहीं जब नूतन को इस बारे में पता चला तो वह गुस्से में आग बबुला हो गई थीं, और उन्होंने गुस्से में संजीव को एक जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया था। बता दें नूतन के अफेयर की चर्चा शम्मी कपूर से भी हुई थी। शम्मी कपूर नूतन से प्यार करते थे। लेकिन ये प्यार शादी की मंजिल तक नहीं पहुंचा था और नूतन ने 1959 में नौसेना अधिकारी रजनीश बहल से शादी कर ली थी।

बता दें नूतन से ब्रेकअप के बाद संजीव कुमार का दिल ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ गया था। संजीव कुमार से हेमा शादी करना चाहती थीं, लेकिन संजीव की ये शर्त की शादी के बाद हेमा फिल्मों में काम नहीं करेंगी, हेमा को नागवार गुजरी थी। इस बात से संजीव कुमार इतने आहत हुए कि उन्होंने ताउम्र शादी नहीं करने का फैसला कर लिया था।