बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम बी-टाउन के उम्दा कलाकारों की लिस्ट में शुमार है। एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए कार्तिक काफी जाने जाते हैं। एक्टर ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। इन दिनों एक्टर हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

फिल्ममेकर संदीप सिंह और कार्तिक आर्यन काफी अच्छे दोस्त हैं। संदीप सिंह मैरी कॉम, सरबजीत और अलीगढ़ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब हाल ही में संदीप सिंह ने कार्तिक आर्यन के बारे में दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि करियर के शुरूआती दिनों में उन्होंने कार्तिक की मुलाकात संजय लीला भंसाली से करवाई थी। कार्तिक और संजय की मुलाकात करीब 10 साल पहले हुई थी, इस दौरान संजय लीला ने कार्तिक आर्यन को एक सुझाव दिया था।

संदीप सिंह से बात नहीं करते कार्तिक आर्यन

हाल ही में सिद्धार्थ कानन के साथ खास बातचीत में संदीप ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में कार्तिक के शुरुआती दिनों के दौरान वे सबसे अच्छे दोस्त थे, लेकिन कार्तिक ने संदीप की कुछ बातों को दिल पर ले लिया और अब उनके मैसेज का जवाब भी नहीं देते हैं। संदीप ने कहा कि ‘मुझे पता है कि मैंने उसे डांटा था। हो सकता है मैंने उसे दो-तीन बार डांटा हो, लेकिन हम साथ में 100 बार हंसे भी होंगे। आप उसे क्यों भूल गए? और यदि मैंने उसे डांटा, तो यह उसके लिये ही अच्छा था। उसने जरूर कुछ गलतियां की होंगी। हां, मैंने उसे 100 प्रतिशत डांटा होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप चीजों को दिल पर ले लें। आज आपके सारे दोस्त इसलिए हैं क्योंकि आप एक स्टार हैं। तारे रात में चमकते हैं और दिन में गायब हो जाते हैं। तो इंसान बनो, स्टार नहीं।’

संजय लीला भंसाली ने कार्तिक आर्यन को दिया था सुझाव

संदीप सिंह ने आगे कहा कि वहीं हाल ही में कार्तिक की मुलाकात संजय लीला भंसाली से हुई, और संजय ने उन्हें कहा कि ‘आपको याद है संदीप ने हमें मिलवाया था।’ संजय सर ने उसको सही कहा था कि तुम संजय दत्त की तरह क्यों चलते हो? उन्होंने यह बात लगभग 10 साल पहले कही थी।’