रणबीर-आलिया की शादी इस वक्त इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बनी हुई है। उनकी शादी का इंतजार तमाम सिने प्रेमियों को है। शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बॉलीवुड सितारों ने भी कपल को बधाई देनी शुरू कर दी है। इसी बीच संजय दत्त ने रणबीर कपूर को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ एक सलाह भी दे डाली। एक्टर ने कहा, ”खुश रहो और जल्दी बच्चे करो।”
अपनी आने वाली फिल्म KGF के प्रमोशन पर मीडिया से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा कि आलिया मेरे सामने ही पली-बढ़ी हैं। शादी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ”शादी एक वादा है जो वो एक दूसरे के साथ कर रहे हैं।” उन्होंने रणबीर और आलिया को एक दूसरे का हाथ थामें रखने और खुशी और सुकून के साथ आगे बढ़ने को कहा।”
बता दें, रणबीर कपूर और संजय दत्त अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में उनका किरदार निभाया था। दोनों एक्टर्स फिल्म के अंत में “बाबा बोलता है” गाने में एक साथ दिखाई दिए थे।
इसके अलावा कोरियोग्राफर फराह खान ने भी आलिया को बधाई दी है। फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फराह खान आलिया और रणवीर सिंह के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं। फराह आलिया को बधाई दे रही हैं, जिसपर आलिया शरमाते हुए कहती हैं कि किस लिए? दरअसल आलिया इस वक्त करण जौहर और रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही हैं। शूट के बीच ही फराह ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रेल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन उनपर मुहर नहीं लग पाई। अब जब शादी की तारीख और वेन्यू सब तय हो चुका है तो फैंस के लिए इंतजार करना जरा मुश्किल हो रहा है। दोनों की शादी का वेन्यू, मेनू, कपड़े और खाने के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है।