बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी फिल्मों से ज्यादा कानूनी पचड़ों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। ‘साजन’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी फिल्मों में अपना कमाल दिखाने वाले संजय दत्त जेल की सजा भुगत चुके हैं। अपने पिता सुनील दत्त के लाडले संजय दत्त कभी एक कपड़े को दोबारा नहीं पहनते थे, लेकिन जेल में न उन्होंने फटे हुए कपड़े भी पहने। संजय दत्त के वकील प्रदीप राय ने हाल ही में अभिनेता की जेल की सजा पर बात की।
लल्लनटॉप के साथ बात करते हुए संजय दत्त के वकील प्रदीप राय ने बताया कि अभिनेता को एक कपड़ा दोबारा पहनने की आदत नहीं है। लेकिन जिन कपड़ों में संजय दत्त जेल गए थे वह उसी में बाहर आए। “मुझे पता था कि संजय दत्त की आदत थी एक कपड़े को दोबारा न पहनने की। वो ही संजय दत्त जब बाहर आए, उन्होंने वो ही कपड़े पहने थे। जो कई बार पहने हुए और फटे हुए थे। उन्होंने मुझे दिखाया और कहा कि उन्हें वो कपड़े इसलिए पहनने पड़े क्योंकि अंदर उन्हें दूसरे कपड़े नहीं दिए जाते।”
जेल में परफॉर्म करने से कर दिया था इनकार
प्रदीप राय ने बताया कि संजय दत्त ने एक ड्रामा तैयार किया था लेकिन बाद में वो नहीं परफॉर्म कर पाए। उन्होंने कहा, “जेल में एक ड्रामा चल रहा था और संजय दत्त एक अभिनेता थे। एक आदमी जेल के अंदर बंद है और वह कुछ नाटक करना चाहता है लेकिन जेल अधिकारियों ने उसे बताया कि वे उसे अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि उसे सुरक्षा का खतरा है। उन्होंने सारा होमवर्क कर लिया था लेकिन जब प्ले का समय आया तो उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया गया।”
आपको बता दे कि साल 2007 में संजय दत्त को टाडा अधिनियम के तहत पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्हें हथियार रखने का दोषी पाया गया था जो 1993 में मुंबई में हुए बम ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए थे। संजय दत्त ने करीब पांच साल जेल में सजा काटी थी। अभिनेता के अच्छे बर्ताव के कारण उन्हें सजा पूरी होने से आठ महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था।