संजय दत्त का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वीडियो मान्यता दत्त और उनकी शादी की 16वीं सालगिरह का है। 9 अक्टूबर को दोनों की शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक बार फिर सात फेरे लिए।
दोनों की शादी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें संजय दत्त ने भगवा रंग का धोती-कुर्ता पहना है और माथे पर तिलक लगाया है, वहीं मान्यता सफेद रंग का सूट पहने हुए संजय के पीछे-पीछे चल रही हैं। मान्यता ने दुपट्टे से अपना सिर ढका है और दोनों हवन कुंड के चारों तरफ फेरे ले रहे हैं। शादी के वक्त जो सात फेरे लिए जाते हैं, वो संजय दत्त और मान्यता ने अपनी सालगिरह पर दोबारा से लिए और वो सारे वचन भी दोबारा से लिए।
बता दें कि संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं और मान्यता उनकी तीसरी पत्नी हैं। दोनों ने साल 2008 में एक दूसरे से गोवा में शादी की थी। इससे पहले संजय दत्त की शादी रिया पिल्लई से हुई थी जो एक एयरहोस्टेस और मॉडल थीं। रिया संजय दत्त की दूसरी पत्नी थी, उनकी पहली पत्नी का नाम ऋचा शर्मा था और दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम त्रिशाला दत्त है।
संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा से शादी की थी और 1996 में ऋचा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था। इसके बाद 1998 में संजय दत्त ने रिया पिल्लई से गुपचुप शादी की और ये शादी साल 2005 तक चली। दोनों का तलास 2008 में हुआ था इसके बाद संजय दत्त ने मान्यता से शादी की।
मान्यता और संजय ने 7 फरवरी, 2008 में शादी की थी और साल 2010 में उनके ट्विंस बच्चे हुए, एक बेटा और एक बेटी। बेटे का नाम कपल ने शाहरान और बेटी का इकरा दत्त रखा।