Sanjay Dutt Birthday Gift KGF 2 Poster Release: संजय दत्त आज अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर संजय दत्त ने फैन्स को खास तोहफा दिया है। दरअसल उनकी अपकमिंग तेलुगू फिल्म KGF 2 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फिल्म को पोस्टर को संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म में संजय दत्त अधीरा (Adheera) नाम के शख्स के रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त का अधीरा लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ-2 में संजय दत्त का लुक देखने के बाद फैन्स उत्साहित हैं और उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फर्स्ट लुक तारीफ करने के अलावा फैन्स और सेलेब्स ‘संजू बाबा’ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा- जन्मदिन की बधाई संजू बाबा, केजीएफ-2 में अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- बाबा जन्मदिन मुबारक हो, आपकी फिल्म को पहले दिन ही देखने के लिए जाऊंगा। वहीं फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने संजय दत्त को एक ओपन लेटर लिखकर बधाई दी है।

बता दें कि यश स्टारर फिल्म KGF Chapter 1 ने रिलीज के चार दिन में ही 76 करोड़ का कारोबार कर लिया था। इसके बाद इस फिल्म को एक्सक्लूविस तौर पर अमेजॉन प्राइम पर लॉन्च किया गया। ये कहानी भी मुंबई आने वाले उस यूथ की है जिसे पैसा पावर चाहिए। अब KGF Chapter 2 के नए पोस्टर को देखकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में संजय दत्त ने सिर पर एक कपड़ा बांधा हुआ है और उसी से उनका चेहरा आधा ढका है। इसके अलावा एक और पोस्टर में हाथ की अंगूठी नजर आ रही है। लोग इसके बारे में सोशल मीडिया पर खूब पूछ रहे हैं कि ये बाबा के नए लुक पर बनी अंगूठी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)