90 के दशक के पॉपुलर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनकी लाइफ में एक ऐसा समय भी आया था जब उनको जेल की हवा खानी पड़ी थी। साल 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट धमाके मामले में उनका नाम सामने आया था। इसकी वजह से उन्हें 5 साल तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने खुलासा किया है कि जब एक्टर जेल जा रहे थे तो वाइफ मान्यता दत्त उस समय प्रेग्नेंट थीं। उस समय जेल जाने के समय संजय दत्त काफी डरे हुए थे। ऐसे में चलिए बताते हैं कि उनके जेल जाने के बाद मान्यता का ख्याल किसने रखा था।

दरअसल, शीबा आकाशदीप ने हाल ही में पिंकविला के साथ बात की थी। इस दौरान उन्होंने बातचीत में काफी कुछ शेयर किया था। इसी बातचीत में उन्होंने संजय दत्त से जुड़े इस किस्से का भी जिक्र किया जब वो जेल जा रहे ते। संजय के जेल जाने के बाद वो महिला एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ही थीं, जिन्होंने उनकी वाइफ मान्यता का ख्याल रखा था। ताकि वो कभी अकेले ना रहें। शीबा ने उस वक्त को याद करते हुए बताया था कि संजय दत्त जब जेल जा रहे थे तो उन्होंने एक्ट्रेस को फोन किया था और उन्हें कहा था कि मान्यता दत्त अकेली हैं और वो चाहते हैं कि उनकी देखभाल करें।

शीबा ने इस बातचीत में बताया कि वो रोज अपने घर से मान्यता के पास जाती थीं। उनके साथ बैठती थीं और वक्त बिताती थीं। क्योंकि वो उस वक्त प्रेग्नेंट थीं और अकेली भीं। शीबा ने बताया कि वो संजय दत्त के जेल से बाहर आने तक मान्यता के साथ ही रहती थीं। इसकी वजह से वो पूरे 9 महीने तक मान्यता के साथ रहीं।

गौरतलब है कि संजय दत्त को बम ब्लास्ट और अवैध हथियार रखने के अपराध में जेल की सजा मिली थी। हालांकि, वो इस दौरान जमानत पर जेल से बाहर आते-जाते रहे। लेकिन, साल 2016 में फाइनली वह अपनी सजा काटकर रिहा हो गए थे। संजय दत्त 2009-10 के बीच जेल में रहे थे। उस समय मान्यता प्रेग्नेंट थीं और बाद में जड़वां बच्चों की मां बनने वाली थीं।

जेल में कैसे बीते थे संजय दत्त के दिन

आपको बता दें कि मान्यता ने साल 2010 में बेटे शहरान और बेटी इकरा को जन्म दिया था। वहीं, संजय दत्त अपने कई इंटरव्यू में इसके बारे में बता भी चुके हैं कि जेल में रहने के दौरान उन्होंने वक्त का कैसे सही इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया था कि जेल में रहने के दौरान एक्टर ने वर्कआउट करने के अलावा खाना बनाना और स्क्रिप्चर्स सीखे। जेल में बीते दिनों के बारे में भी संजय दत्त ने बताया था कि वो काफी बेकार दिन थे। शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

CineGram: ‘मैं डर गई रोने लगी…’, जब आधी रात बीच सड़क पर सलमान खान की एक्ट्रेस को गालियां देने लगे थे आदित्य पंचोली