बालीवुड के कई नामी-गिरामी सितारे आजकल मोटी रकम लेकर दक्षिण में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिर चाहे वह ‘केजीएफ 2’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाले संजय दत्त हों या जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान। आजकल एक नया चलन शुरू हुआ है, जिसके तहत कई सारे बालीवुड सितारे और दक्षिण की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए उनको अच्छी खासी रकम भी दी जा रही है। हालांकि पहले भी कुछ हिंदी सितारे दक्षिण में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं। एक निगाह…

संजय दत्त

वर्षों पहले संजय दत्त ने फिल्म खलनायक में एक गाना गाया था, नायक नहीं खलनायक हूं मैं… कई वर्षों बाद उन्होंने अपना खलनायक रूप दिखाकर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ अच्छे नायक ही नहीं, बल्कि बेहतरीन खलनायक भी हैं। फिल्म खलनायक में खूंखार किरदार निभाने के बाद ऋतिक रोशन अभिनीत अग्निपथ 2 में कांचा के रूप में खूंखार खलनायक का किरदार निभाकर संजय दत्त ने रोंगटे खड़े कर दिए थे। इसी तरह ‘केजीएफ 2’ में भी संजय दत्त ने खतरनाक खलनायक अधीरा का किरदार निभा कर दक्षिण में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है।

विद्युत जामवाल, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ

बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने तमिल ‘फिल्म 2.0’ में खलनायक का किरदार निभाया था। इसके नायक रजनीकांत थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार को बतौर खलनायक काफी पसंद किया गया था। जैकी श्राफ ने फिल्म ‘बिगिल’ में खलनायक की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता थलापति विजय थे। विद्युत जामवाल जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है वहीं दक्षिण की फिल्मों में भी बतौर अभिनेता अपनी अच्छी खासी धाक जमा के रखी है। विद्युत जमावल की तरह नील नितिन मुकेश ने भी तमिल फिल्म ‘कथथी’ में खलनायक की भूमिका निभा कर अलग पहचान बनाई है।

विवेक ओबरॉय

पूर्णबंदी में गरीबों के मसीहा कहलाने वाले सोनू सूद ने भी अरुंधती से लेकर दोकाडू तक कई दक्षिण की फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है। बालीवुड में असफल रहे सुरेश ओबराय के बेटे विवेक ओबराय ने भी मलयालम फिल्म कड़ऊआ में मुख्य खलनायक का किरदार निभाया है। इस फिल्म के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमार है। फिल्म ‘हीरो’ में बालीवुड कलाकार अभय देओल ने मुख्य खलनायक का किरदार निभाया है। फिल्म के कलाकार तमिल अभनेता शिवा कार्तिकेयथन हैं। बालीवुड के जाने-माने खलनायक ऋषि मुकेश ने भी दक्षिण में बतौर खलनायक अपनी खास जगह बनाई है।

अर्जुन रामपाल

हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी बतौर खलनायक छाए हुए हैं। अर्जुन रामपाल जो कि हिंदी फिल्म उद्योग के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने दक्षिण भारत की फिल्म ‘द रेपिस्ट’ में खूंखार खलनायक की निभाई है।

सैफ अली खान

जहां एक तरफ आदि पुरुष में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं वे जूनियर एनटीआर की 30 वीं अनाम फिल्म में खलनायक का किरदार निभाने वाले हैं। दक्षिण में ‘केजीएफ 2’ में अधीरा का किरदार निभाने के बाद संजय दत्त थलापति विजय की फिल्म लियो में भी खलनायक के रूप में नजर आएंगे। वेब शृंखला आश्रम से चर्चित बाबी देओल ने भी दक्षिण का रुख कर लिया है।

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने दक्षिण में पवन कल्याण के साथ हाथ मिलाकर दक्षिण की फिल्म हरिहर वीरा मल्लू में काम करने की शुरुआत कर दी है। बॉबी देओल इस फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाएंगे। माडल डिनो मारिया एक बड़े बजट की मलयालम फिल्म बांद्रा में मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे। इससे पहले डिनो मारिया ‘द अंपायर’ मैं भी खलनायक का किरदार निभा चुके हैं। हिंदी फिल्मों के कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी दक्षिण की तरफ रुख कर रहे हैं। नवाजुद्दीन तेलुगु फिल्म ‘सेंघव’ में खलनायक के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म तेलुगु फिल्म है, जोकि अभिनेता वेंकटेश की 75 वी फिल्म है।

आरती सक्सेना