बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकातों को लेकर चर्चा में हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने बीते दिन ही उनके घर पहुंचकर मुलाकात की है। धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम वाले बाबा को अपने परिवार का हिस्सा बताया। साथ ही अपने संबंधों को भाई जैसा बताया है। इसके पहले भी एक्टर को बाबा से मुलाकात करते हुए देखा गया था। उस समय भी उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही थी। चलिए बताते हैं अब उन्होंने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री बीते दिन ही संजय दत्त से मुलाकात के लिए उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि संजू बाबा काले रंग की हूडी और गले में पीले रंग की चुनरी डाले नजर आ रहे हैं। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री को पीले रंग के चोले में देखा जा सकता है। उन्होंने माथे पर तिलक और गले में माला के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

‘केजीएफ 2’ एक्टर संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ फोटो को शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘ये मेरे लिए सम्मान और आशीर्वाद की बात थी कि श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम ने मेरे घर पर पधाकर हम सभी को आशीर्वाद दिया।’ संजय दत्त ने आगे अपने रिश्ते को लेकर कहा, ‘गुरुजी और मैं परिवार की तरह हैं। जैसे भाई। जय भोलेनाथ।’ आपको बता दें कि संजय दत्त फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। अब धीरेंद्र शास्त्री के साथ संजय दत्त लगातार नजर आ रहे हैं और इसे देखकर लोग काफी शॉक्ड हैं। मन सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर क्या बात है, जो दोनों को साथ में कई मौकों पर साथ में देखा गया।

संजय दत्त का प्रोफेशनल फ्रंट

बहरहाल, अगर संजय दत्त के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल फिल्म की शूटिंग यूके में शुरू हो गई है। वहीं, इस साल के अंत तक फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इस बार सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है। इसके अलावा संजय दत्त की एंट्री टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ में भी हो चुकी है। इसमें वो बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। उनकी पाइपलाइन में दो और फिल्में ‘केडी-द-डेविल’ और ‘द गुड महाराजा’ जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं।

संजय दत्त के बारे में आपने ये खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं जब उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा था कि वो उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उनके कहने पर वो ऊपर भी चले जाएंगे। संजय दत्त उनकी पदयात्रा में शामिल हुए थे।