बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों फिल्मों में अपनी विलेन की भूमिका निभाने को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। एक्टर जिस भी फिल्म में होते हैं और विलेन का रोल निभाते हैं उससे स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ जाते हैं। 90 के दशक में बतौर हीरो उन्होंने दर्जनों हिट फिल्में दी है। फिल्मों के अलावा संजय दत्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने तीन शादियां की है। तीसरी एक्ट्रेस मान्यता दत्त से की है। ऐसे में अब एक्टर का दिल खुद से काफी छोटी एक्ट्रेस पर दिल आ गया है। ये कोई और नहीं बल्कि ‘जवान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वो छोटी उम्र के होते तो उन्हें चौथी बीवी बना लेते। चलिए बताते हैं संजय दत्त ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, संजय दत्त ने एक बार अपने बयान में कहा था कि दीपिका पादुकोण उनकी चौथी पत्नी हो सकती थीं। बात ऐसी है कि रेडिट पर एक थ्रेड वायरल हुआ है, जिसमें एक यूजर ने संजय दत्त के पुराने इंटरव्यू के वीडियो की क्लिप शेयर की गई है। वायरल पोस्ट में संजय दत्त से पूछा गया था कि अगर आज वो अपने सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ में माधुरी दीक्षित की जगह किसे कास्ट चाहेंगे? इस पर एक्टर ने बिना झिझके जवाब दिया और उन्होंने दीपिका का नाम लिया। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण बहुत संदर लगती हैं।

संजय दत्त यहीं नहीं रुकते हैं। वो आगे कहते हैं कि अगर वो उम्र में थोड़े छोटे होते तो दीपिका से शादी कर लेते और वो उनकी चौथी पत्नी होतीं। रेडिट पर संजय दत्त के पुराने इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। संजू बाबा के इस बयान के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके मजे लेते दिखे। लोग पूछने लगे कि कितनी शादियां करेंगे।

ऐश्वर्या राय पर भी हार बैठे थे दिल

संजय दत्त को लेकर भी एक किस्सा खूब रहा है कि एक्टर पहली बार ऐश्वर्या राय को देखकर दिल हार बैठे थे। उन्होंने खुद इस किस्से का जिक्र मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार ऐश्वर्या राय को कोल्डड्रिंक के ऐड में देखा था तो उनके होश उड़ गए थे। वो उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे थे। उस समय उनके मुंह से निकला था कि ‘ये खूबसूरत लड़की कौन है?’ हालांकि, वो कभी उनसे अपने दिल का हाल नहीं बता पाए। क्योंकि इससे पहले वो कुछ कर पाते उन्हें उनकी बहनों ने उनसे दूर रहने की सख्त हिदायत दी थी। इसकी वजह थी कि उस वक्त तक संजू की इमेज बैड ब्वॉय वाली बन चुकी थी। सभी उनके लड़कियों वाले किस्सों के बारे में भी जानने लगे थे।

2008 में की थी मान्यता दत्त से तीसरी शादी

गौरतलब है कि संजय दत्त ने साल 2008 में एक्ट्रेस मान्यता दत्त से शादी की थी। एक्टर की तीसरी शादी है। इसके पहले उन्होंन रिया पिल्लई और ऋचा शर्मा के साथ शादी कर चुके थे। हालांकि, पहली पत्नी की मौत हो गया था और दूसरी शादी उनकी टिकी नहीं। एक्टर ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी त्रिशाला दत्त हैं, जो कि विदेश में रहती हैं।

बहरहाल, अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई बेहतरीन फिल्में हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ‘केडी-द डेविल’ और ‘राजा साब’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं, जिसमें वो दिखाई देने वाले हैं।

संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय से जुड़ा सुनाते हुए बताया था कि जब उन्होंने पहली बार एक्ट्रेस को देखा था तो वो उन पर दिल हार गए थे। लेकिन, उनकी बहनों की वजह से वो कभी उनसे अपने दिल का हाल कह नहीं पाए थे।