बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को उनके बेहतरीन अंदाज के लिए जाना जाता है। वो अक्सर पैपराजी से दिल खोलकर मिलते हैं और बाकी सबके अलावा उन लोगों का भी विशेष ख्याल रखते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी से उनका हाल पूछते हैं। इवेंट से बाहर आने के बाद वो देखते हैं कि बारिश हो रही है तो पैप्स को घर जाने के लिए कहते हैं। इसी के साथ उनके खाने के बारे में भी पूछते हैं कि उन्होंने खाना खाया या नहीं। संजय का इस तरह से सबकी फिक्र करना सभी को पसंद आ रहे हैं लेकिन, इसी बीच उन्होंने रवीना टंडन की बेटी राशा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो कि वायरल होने में महज कुछ ही देर लगी।

दरअसल, संजय दत्त मुंबई में पत्नी मान्यता के साथ एक इवेंट में गए थे। इससे बाहर निकलने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो पैप्स का हालचाल पूछते हैं। बारिश देखकर उन्होंने कहा, ‘जा ना रे, घर जाओ। बारिश हो रही है।’ इसी बीच पैपराजी ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के अलावा वो एक और नई लड़की का इंतजार कर रहे हैं। संजय ने पूछा ‘कौन?’ तो सामने से जवाब मिला ‘राशा’। इस पर संजय दत्त थोड़े हैरान दिखे। फिर बोले, ‘कौन राशा?’

इसके बाद पैपराजी उनको बताते हैं, ‘रवीना टंडन की बेटी राशा।’ इस पर संजय दत्त कहते हैं, ‘अच्छा जाओ उसकी तस्वीरों खीचों।’ उन्होंने बाद में जाते हुए पैप्स से उनके खाने-पीने के बारे में पूछा कि उन लोगों ने खाना पीना खाया या नहीं। जहां संजय दत्त के फिक्रमंद होने की तारीफ हो रही है वहीं, उनके राशा को पहचानने से इनकार करने पर फैंस हैरान हो गए हैं।

रवीना टंडन और संजय दत्त ने की हैं ढेरों फिल्में

गौरतलब है कि रवीना टंडन और संजय दत्त की जोड़ी 90 के दशक की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। उन्होंने साथ में ढेरों फिल्मों में काम किया है। संजय और रवीना ने साथ में ‘क्षत्रिय’, ‘जंग’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘आतिश’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि, ‘एलओसी कारगिल’ में रवीना को संजय कपूर के अपोजिट कास्ट किया गया था।

‘हेरा फेरी 3’ विवाद में नया मोड़, परेश रावल के वकील ने अब अक्षय कुमार पर लगाये 2 गंभीर आरोप