बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने KGF-2 में दमदार रोल निभाया है। लोग उनके किरदार और एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। उनके काम की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी खबरों में रहती है। एक्टर ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और वो इन सब चीजों पर बात करने से कभी नहीं कतराते। हाल ही में एक्टर ने अपने कैंसर के बारे में बात की और बताया कि इस बीमारी का पता चलने पर वो कई घंटों तक रोए थे।
फेफड़ों में भर गया था पानी: एक्टर ने बताया, ”लॉकडाउन की बात है, सीढ़ियां चढ़ते समय मुझे सांस लेने में परेशानी होने लगी। मैं नहाया तो भी मुझे सांस नहीं लिया जा रहा था। मैं नहाया, तब भी मैं सांस नहीं ले पा रहा था। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने अपने डॉक्टर को कॉल किया। एक्स-रे हुआ, जिसमें पता चला कि मेरे आधे से अधिक फेफड़ों में पानी भर चुका था। डॉक्टर वो पानी बाहर निकालना था। डॉक्टर उम्मीद कर रहे थे कि ये टीबी (तपेदिक) है लेकिन कैंसर निकला।”
कैंसर का जानकर डर गए थे एक्टर: उन्होंने बताया,” ये बात कैसे बताई जाए ये एक बड़ा मुद्दा था। मैं किसी का मुंह तोड़ सकता था। तब मेरी बहन आई और मैंने कहा कि मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या करें? इसके बाद बात हुई मेरे लिए इसे कैसे तोड़ा जाए, यह एक बड़ा मुद्दा था। मैं किसी का मुंह तक तोड़ सकता था।”
दो-तीन घंटे तक रोए थे संजय दत्त: एक्टर ने कहा, ”मेरी बहन आई, मैं ऐसा था, ‘ठीक है, मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या?’ फिर इलाज को लेकर बात हुई कि कैसे क्या किया जा सकता है। लेकिन मैं दो-तीन घंटे तक रोया। मैं अपने बच्चों, अपनी जिंदगी और पत्नी के बारे में सोच रहा था। फिर मुझे लगा कि मैं कमजोर नहीं पड़ सकता। सबसे पहले हमने इलाज के लिए यूएस जाने का सोचा, लेकिन वीजा नहीं मिला। फिर मैंने कहा कि मैं यहीं इलाज कराऊंगा।”
राकेश रोशन ने बताया था इलाज के लिए डॉक्टर: संजय ने आगे बताया, ”फिल्म स्टार ऋतिक रोशन के फिल्म निर्माता पिता राकेश रोशन ने उन्हें डॉक्टर के बारे में बताया। डॉक्टर ने कहा कि मेरे बाल उड़ जाएंगे, मुझे उल्टी होगी और भी कई चीजें होंगी। इसपर मैंने डॉक्टर को कहा कि मुझे कुछ नहीं होगा, मेरे बाल नहीं उड़ेंगे। ये सुनकर डॉक्टर भी हंसने लगी थी। कीमोथेरेपी के बाद संजय बाइक पर भी बैठे और उन्होंने साइकिल भी चलाई। एक्टर ने कहा कि हमेशा ऐसा करता था। ये यह पागलपन था, मैं कीमो के लिए दुबई जाता था और फिर मैं बैडमिंटन कोर्ट जाता था और दो-तीन घंटे खेलता था। ”
संजय दत्त का कहना है कि कैंसर से लड़ने के लिए उसे चुनौती देनी होगी। कमजोर पड़ने की बजाय उसका डटकर सामना करना होगा। अब एक्टर वापस से पुराने तरीके से अपना ध्यान रख रहे हैं। वो जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें पुराना संजय दत्त वापस चाहिए।