कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके इस शो में अभी तक कई बॉलीवुड स्टार्स, क्रिकेटर नजर आ चुके हैं और अब अगला एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है। दरअसल, इस बार कॉमेडियन के यहां बॉलीवुड के दो सितारे संजय दत्त और सुनील शेट्टी आने वाले हैं, जिसका टीजर वीडियो भी सामने आ गया है। इस टीजर में दोनों अभिनेता ने एक-दूसरे से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

संजय दत्त ने तोड़ दिया था होटल का दरवाजा

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के टीजर में देखने को मिलता है कि होस्ट सबसे पहले दोनों अभिनेता का स्वागत करते हैं। इसके बाद वह अपनी बातचीत शुरू करते हैं, जिसमें सुनील शेट्टी, संजय दत्त के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हैं। अन्ना कहते हैं कि इनके साथ शूटिंग करना यानी 8 या 8:30 बजे में भाग जाता हूं। फिर ‘धड़कन’ एक्टर ने बताया कि संजू बाबा ने हैदराबाद में ताज होटल का दरवाजा तोड़ दिया था। पूरा दरवाजा ही गिर गया था।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे बोनट पर जोर से मार रहा था’, सुमोना चक्रवर्ती की कार पर मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों ने किया हमला, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

इसके जवाब में संजय दत्त ने कहा, “सो क्यों रहा है 8 बजे यार। मैं तो अपना प्यार जता रहा था।” सुनील ने हंसते हुए जवाब दिया, “इतना भी प्यार नहीं यार।” अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे संजय दत्त उन्हें हर अलग-अलग परिस्थिति में अलग-अलग लहजे से अन्ना कहकर बुलाते हैं।

पिता के खिलाफ प्रचार करने वाले थे संजय दत्त

सुनील शेट्टी आगे कहते हैं कि जहां बाबा रहते हैं, वहां कुछ न कुछ कांड होना ही है। इसके बाद वह एक किस्सा बताते हैं कि कैसे संजय दत्त अपने ही पिता सुनील दत्त के खिलाफ चुनाव प्रचार करने वाले थे। एक्टर ने कहा, “दत्त साहब थे कांग्रेस और इन्हें (संजय) को एक दोस्त का फोन आ गया, वो था दूसरी पार्टी का। उसने कहा कि आप लिए प्रचार करने आएंगे और इन्होंने हां बोल दिया।” तभी संजू ने कहा, “मैं भूल गया था यार।”

सुनील ने आगे बताया कि उन्हें भी उसी व्यक्ति ने प्रचार करने के लिए कहा था। एक्टर ने कहा, “मैं प्रचार करने गया था। बाद में सुनील दत्त ने मुझे घर बुलाया और कहा कि बेटा मेरे बारे में भी सोचना, तो मैं अंदर से सोच रहा था कि आपके बेटे ने नहीं सोचा, तो मैं क्या सोचूं।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तेरा घर नहीं है’, सलमान खान के शो में भिड़े अमाल मलिक और अभिषेक बजाज, गाली-गलौज तक पहुंची बात