बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज यानी 29 जुलाई को अपना 63वां जन्मदिन मना रहें हैं। संजय दत्त की गिनती उन सफल अभिनेताओं में होती है जिन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। फिल्मों में संजय दत्त का शुरुआती सफर बेशक ज्यादा अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने मेहनत से वो मुकाम हासिल किया कि उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड से लेकर ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड भी अपने नाम कर लिए।
बता दें कि महज 22 साल की उम्र में संजय दत्त ने फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। एक्टर का जीवन आसान नहीं रहा है, जितना उन्होंने नाम कमाया, उतना ही उनके जीवन में परेशानियां रहीं। संजय दत्त किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहें हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने निजी जीवन के कारण। संजय दत्त के जन्मदिन के खास मोके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ें कुछ ऐसे किस्से बताने जा रहें हैं, जिन्हें सुनकर आप भी एक बार के लिए जरूर हैरान रह जाएंगे।
बचपन में मैड पर चला दी थी गोली
बता दें कि बचपन से ही संजय दत्त को खिलोने वाली बंदूक का बहुत शौक था। लेकिन एक बार उनका ये शौक उन पर ही भारी पड़ गया था। दरअसल दत्त फैमिली के एक करीबी ने बताया था कि बचपन में एक बार संजय के हाथ उनके पिता की लाइसेंस वाली बंदूक लग गयी थी। जिससे खेलते समय गलती से उन्होंने अपनी ही मैड पर गोली चला दी थी और वो बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी। बाद में संजय के परिवार ने मैड का इलाज कराया और पुरे मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया था।
जब ड्रग्स की ओवरडोज के कारण 2 दिन तक सोते रहे थे संजय
जी हां एक समय ऐसा भी था जब संजय दत्त ड्रग्स के आदि बन गए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने इस बात खुलासा किया था की बहुत कम उम्र में उन्हें ड्रग्स की लत लग गयी थी। जिसमें एक बार ड्रग्स की ओवरडोज के कारण वो लगातार 2 दिन तक सोते रहे थे और उन्हें अपनी इस हालत के बारे में कुछ होश नहीं था।
जब 2 दिन बाद संजय की नींद खुली तो उनके घर में काम करने वाले एक नौकर उन्हें देखकर ये बोलते हुए रोने लगे कि संजय बाबा आप 2 दिन बाद उठे हो। ये सब सुनकर संजय बहुत हैरान हो गए और उन्हें अहसास हुआ कि अगर उन्होंने अपनी नशे की आदत को नहीं छोड़ा तो वो जल्दी ही मर जाएंगे। बाद में संजय ने ये सब बातें अपने पिता सुनील दत्त से शेयर की और खुद की इस आदत को छुड़वाने के लिए कहा बाद में उनके पिता ने उन्हें अमेरिका के एक मशहूर नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया था।
बात अगर संजय दत्त की फिल्मों की करें तो कुछ समय पहले संजय फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आए थे। इसके अलावा जल्द ही वो फिल्म ‘दी गुड महाराजा’ में नजर आएंगे जो कि इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होगी।