2023 की हिट फिल्मों में शुमार फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रही लेकिन क्रिटिक्स ने इसकी जमकर आलोचना की। इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को लेकर कई सीन्स ऐसे फिल्माए गए थे, जिसे लेकर लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की थी। इसी में से एक आईएएस विकास दिव्यकीर्ति भी थे। उन्होंने इसे समाज के लिए खतरनाक बताया था। लोगों ने भी जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। ऐसे में अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने गेम चेंजर्स के पॉडकास्ट में फिल्म को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने अपनी राय रखी और विकास दिव्यकीर्ति पर तंज कसा है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

संदीप रेड्डी वांगा से पॉडकास्ट में फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बात करते हुए कहा था कि एक आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘एनिमल’ जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। उनके इस बयान को लेकर डायरेक्टर ने कहा कि जिस तरह से बात की गई थी, जैसे सच में उन्होंने कोई क्रिमिनल का काम किया। संदीप कहते हैं कि एक तरफ 12वीं फेल और दूसरी तरफ ‘एनिमल’ जैसी फिल्में बनती हैं, जो समाज को पीछे लेकर जा रही हैं।

फिल्ममेकर ने विकास दिव्यकीर्ति पर तंज कसते हुए कहा कि एक इंसान अपने जीवन के कुछ साल देकर किताबें पढ़कर आईएएस का एग्जाम पास कर सकता है। वो कहते हैं कि अगर कोई फालतू की बात करेगा तो 100 प्रतिशत गुस्सा आएगा। उनको लगता है कि वो एक आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने आईएएस बनने के लिए ही तैयारी की है। डायरेक्टर का मानना है कि दिल्ली जाओ, एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन लो फिर जीवन के 203 साल के दो और आईएएस पास किया जा सकता है।

फिल्ममेकर बनना आसान नहीं- संदीप रेड्डी वांगा

इसके साथ ही संदीप रेड्डी वांगा ने आगे कहा कि आईएएस के लिए किताबें लिमिटेड ही होंगी। इसके लिए 1500 किताबें पढ़ी जाएंगी और आईएएस पास किया जा सकता है। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि वो लिखकर देंगे कि कोई कोर्स नहीं है, ऐसा कोई टीचर नहीं, जो फिल्ममेकर और लेखक बना सके।

क्या बोले थे विकास दिव्यकीर्ति?

वहीं, अगर बात की जाए ‘एनिमल’ को लेकर आईएएस विकास दिव्यकीर्ति के स्टेटमेंट की तो वो साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ में नजर आए थे और उन्होंने इसमें एक प्रोफेसर का रोल प्ले किया था। उन्होंने फिल्म की सफलता के बाद नीलेश मिश्रा के साथ बातचीत में रणबीर कपूर की फिल्म के लिए कहा था कि ऐसी फिल्में समाज को 10 साल पीछे ले जाता हैं और ऐसी मूवीज नहीं बननी चाहिए। विकास ने फिल्म की आलोचना करते हुए आगे कहा था कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हीरो जानवर की तरह व्यवहार करता है। आईएएस की मानें तो उन्होंने कहा था कि कुछ सामाजिक मूल्य होने चाहिए या लोग सिर्फ आर्थिक मूल्यों के लिए काम कर रहे हैं?

CineGram: वो फिल्म जिसकी शूटिंग के वक्त हुई थी 52 लोगों की मौत, डायरेक्टर-एक्टर भी हुए थे आग में झुलसने से घायल