फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर 891 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर बवाल ही काट दिया था। इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को देखा गया था। इसके जरिए दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। वहीं, तृप्ति डिमरी का रणबीर के साथ इंटीमेट सीन भी काफी लाइमलाइट में रहा। इसके अलावा फिल्म के चर्चित सीन्स में से एक रणबीर कपूर का न्यूड सीन भी रहा, जिसमें वो घर के गार्डन में न्यूड वॉक करते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब इस सीन के बारे में डायेरक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि इसे शूट कैसे किया गया था और कैसे रणबीर इसके लिए झट से मान गए थे। चलिए बताते हैं।
दरअसल, ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में गेम चेंजर्स से बात की और इस दौरान रणबीर कपूर के न्यूड शॉट के बारे में बताया। संदीप ने बताया कि ‘एनिमल’ की कमायाबी के पीछे अगर किसी का बड़ा हाथ रहा तो वो उनकी और रणबीर की अंडरस्टैंडिग थी। डायरेक्टर ने बताया कि कैसे कई एक्टर्स को कुछ खास तरह के सीन्स करने में कोई दिक्कत आती है। ‘एनिमल’ डायरेक्टर कहते हैं कि वो जो भी करते थे तो वो रणबीर को पसंद आ जाता था। वो खुद शॉक्ड थे कि ये सब कैसे हो रहा था।
न्यूड सीन के लिए किया गया ये बदलाव
संदीप बताते हैं कि वो सीन्स को लेकर रणबीर से पूछते भी थे कि वो सही दिशा में जा रहे हैं या नहीं तो वो बस कह देते थे कि वो (संदीप रेड्डी वांगा) करना चाहते हैं वो करते जाएं उनसे कुछ ना पूछें। न्यूड सीन को लेकर संदीप ने बताया कि उन्हें जांघों और शरीर के निचले हिस्से के लिए प्रॉस्थेटिक्स लगाने पड़े थे। ये टेस्ट शॉट के दौरान परफेक्ट लग रहा था। लेकिन जब इसे असल में शूट किया गया तो ये अच्छा नहीं लग रहा था। पहले तो डायरेक्टर ने पूरा सीन फुल फोकस के साथ करने की बात की थी और ये एक्टर के साथ डिस्कस भी किया था। जब वो वॉक करते तो उनके प्राइवेट पार्ट को किसी चीज से कवर कर लेंगे लेकिन, प्रोस्थैटिक्स काम नहीं कर रहा था तो उन्हें ये सीन बिना फोकस के करना पड़ेगा।
झट से तैयार हो गए रणबीर कपूर
संदीप रेड्डी ने बताया कि ऐसी ही कुछ वजहें होती हैं, जिसकी वजह से आमतौर पर एक्टर्स इरिटेट होते हैं, खासतौर पर जब प्रोस्थैटिक तैयार करने और सीन की तैयारी करने में घंटों का वक्त लगा हो। डायरेक्टर ने कहा कि लेकिन रणबीर के साथ ऐसा नहीं था। वो फट से तैयार हो गए। कोई डिस्कशन नहीं किया। सिर्फ उनकी 10 मिनट की बात हुई और संदीप ने उन्हें समझा दिया कि वो आउट ऑफ फोकस सीन करेंगे। ताकि इसे और भी डरावना बनाया जा सके।
बहरहाल, रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इंडिया में इसका टोटल कलेक्शन 660 करोड़ रहा था जबकि दुनियाभर में इसने 891 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल को स्क्रीन शेयर करते हुए लोगों ने काफी पसंद किया था। बतौर विलेन बॉबी स्क्रीन पर छा गए थे। इसमें अनिल कपूर भी अहम रोल में थे।
इसके पहले तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन को लेकर बात की थी और बताया था कि कैसे उन्होंने एक्टर के साथ इंटीमेट सीन दिए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था।