Sameera Reddy: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। ऐसे में उन्होंने प्रेगनेंसी के इन खूबसूरत पलों को हमेशा याद रखने के लिए बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया। प्रेगनेंसी में फोटोशूट कराना इस वक्त काफी ट्रेंड में है। लेकिन यहां खास बात ये रही कि समीरा ने अंडर वॉटर फोटोशूट कराया। समीरा ने अपनी फोटोशूट की ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं।
तस्वीरों में समीरा जल परी की तरह नजर आ रही हैं। ढेरों तस्वीरें पानी के अंदर खींची गई हैं जिसमे समीरा काफी रिलैक्स दिख रही हैं। समीरा के फैंस उनकी इन तस्वीरों को देख वाह, वाह कर करे हैं और कह रहे हैं कि वह बहुत डेयरिंग हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोगों ने समीरा के इस फोटोशूट को रिस्की भी बताया।
कुछ लोग उन्हें इसपर ट्रोल भी करते नजर आए। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ‘ये सही नहीं है, इतना रिस्क क्यों ले रही हो तुम?’ अन्य यूजर ने लिखा- ‘कमाल कर रही हो, अभी भी फोटो की पड़ी है।’ कोई बोला- ‘पानी में सांस रोक कर रखना कहां तक सही है, इससे बच्चे को फर्क पड़ सकता है। उसका तो खयाल रखो।’ देखे समीरा का ये अंडरवॉटर फोटोशूट :-
समीरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मैं ये गर्व के साथ कहना चाहती हूं कि इसमें कोई फिल्टर नहीं है। कोई टचअप नहीं है, कोई फोटोशॉप नहीं है।’
समीरा ने अन्य तस्वीर पर कैप्शन दिया- ‘मैं बंप की खूबसूरती को सेलिब्रेट करना चाहती हूं जो 9 महीने तक मेरे साथ रही। इस वक्त मैंने बहुत अच्छा भी मेहसूस किया तो वहीं खुद को बहुत थका हुआ भी पाया। मैं डरी भी हुई थी और एक्साइटेड भी थी। यह एक खूबसूरत चीज है।’
फोटोशूट कराते हुए पानी के अंदर समीरा और कैमारा मैन
जलपरी की तरह पोज देते हुए समीरा रेड्डी
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, सनी देओल, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, सैफ अली खान जैसे सितारों संग फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
समीरा ने फिल्म नक्शा और रेस जैसी नामी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सक्सेस हासिल नहीं हुई।
बाद में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से कट कर लिया। इसके बाद एक्ट्रेस अपने घर-परिवार पर ध्यान देने लगीं।