साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में फंसा था। इस दौरान इस केस में जांच पड़ताल एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद समीर पर घूस लेने के आरोप लगे थे। खबर सामने आई थी कि उन्होंने शाहरुख खान से पैसे की डिमांड की थी। साथ ही दोनों की बातचीत की कुछ चैट्स भी लीक हुई थीं। ऐसे में अब हाल ही में समीर वानखेड़े की ओर से एक बार से इस मामले पर रिएक्शन दिया गया है। उन्होंने एक्टर का बिना नाम लिए बहुत कुछ कहा। इस दौरान एनसीबी अफसर की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी और रियल हीरो के बारे में पूछा जाए तो उन्हें अच्छा लगेगा। इतना ही नहीं समीर ने बिना नाम लिए कहा कि वो शाहरुख खान के स्टारडम से वाकिफ नहीं हैं। जबकि उन्होंने एक्ट्रेस क्रांति से शादी की है।
दरअसल, समीर वानखेड़े ने हाल ही में द लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत की। इस दौरान जब उनके सामने आर्यन खान जिक्र हुआ उन्होंने गजब रिएक्शन दिया। उनकी ये प्रतिक्रिया बड़ी ही शॉकिंग रही। इस पर एंकर की ओर से कहा गया कि उनका आर्यन केस से जुड़ा हुआ सेंस ऑफ ह्यूमर अभी तक नहीं गया है। इस पर समीर वानखेड़े ने कहा, ‘मुझे लाइफ में कोई पछतावा नहीं है। अगर लाइफ में कुछ करने का मौका मिला तो मैं फिर से करूंगा।’ इस पर एंकर सौरभ द्विवेदी की ओर से पूछा गया, ‘क्या इसे शाहरुख खान के लिए चेतावनी समझी जाए?’ फिर समीर वानखेड़े ने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं बहुत छोटा आदमी हूं। मैं किसी को कोई चेतावनी नहीं दे सकता। देखिए आप जो नाम ले रहे हैं मैं ना उस व्यक्ति… मैं ना ज्यादा पिक्चर देखता हूं। मुझे ज्यादा नाम भी नहीं मालूम।’
समीर वानखेड़े के जवाब पर एक बार से घेरा गया कि क्या वो शाहरुख खान के स्टारडम के बारे में नहीं जानते हैं? जबकि उन्होंने फिल्म की हीरोइन से शादी की है। इस पर एनसीबी अफसर की ओर से कहा गया, ‘हां आपने अच्छा सवाल पूछ लिया मुझसे। लोगों को क्यों लगता है कि मैंने एक फिल्म अभिनेत्री से शादी की है। आप शायद जानते नहीं होंगे कि मैं और क्रांति कॉलेज से ही एक-दूसरे को जानते हैं। 1997 से साथ हैं। उस समय ना मैं आई आर एस अफसर था ना ही क्रांति एक्टर थीं। हम एक-दूसरे को 27 साल से जानते हैं।’ शाहरुख खान के स्टारडम के जिक्र पर वो कहते हैं, ‘इससे ज्यादा तो आप पीएम मोदी के बारे में मुझसे पूछिए तो अच्छा लगेगा। रियल हीरोज के बारे में पूछिए तो अच्छा लगेगा।’
इतना ही नहीं समीर वानखेड़े ने इस दौरान बिना शाहरुख खान का नाम लिए वायरल व्हाट्सअप चैट को लेकर भी बात की। उन्होंने संतुलित होकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वो उस केस के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। एनसीबी अफसर ने बताया कि सीआरपीस और एनडीपीसी में कई प्रोविजन होते हैं। आपको बता दें कि आर्यन खान को डिटेन करने के बाद उनका फोन लेकर चैट को खंगाला गया था। इस पर उनका कहना है कि इसका प्रावधान है और ये किया जा सकता है।