कोरोना वायरस केस में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। आए दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस केस देश में सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर सियासत भी तेज हो गई है, साथ ही सत्तादल और विपक्षी पार्टी भी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। मामले को लेकर इंडिया टीवी के डिबेट शो कुरुक्षेत्र में भी चर्चा की गई, जिसमें संबित पात्रा ने पंजाब में कोरोना केस में इजाफे का कारण किसान आंदोलन को बताया। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उत्तराखंड को लेकर भाजपा पर तंज कसा। लेकिन डिबेट शो के दौरान ही दोनों नेताओं में बहस इतनी तीखी हो गई कि कांग्रेस नेता ने शो छोड़कर जाने की भी धमकी दी।
दरअसल, संबित पात्रा ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा, “पंजाब के मंत्री बाजवा जी ने कहा है कि अगर पंजाब में कोविड-19 को लेकर कोई खतरनाक मोड़ आया है तो वह किसान आंदोलन के कारण है। जब किसान अपने गांव जाते हैं तो वहां भी कोरोना फैलाकर आते हैं। इन चीजों पर कांग्रेस का कोई डिस्कशन नहीं हो रहा है।”
वहीं, सुप्रिया श्रीनेत ने संबित पात्रा का जवाब देते हुए कहा, “जालसाजी से बनाए गए दस्तावेजों के बारे में यहां पर बात न की जाए तो अच्छा है, क्योंकि अगर मैं बखिया उधेड़ने पर आई तो बहुत ही बखिया उधड़ेगी। हिम्मत है तो आप सेंट्रल विस्टा पर बात कर लीजिए।” उनके जवाब में संबित पात्रा ने कहा कि इतने अहंकार में बात मत कीजिए।
#Kurukshetra : देश में दो महामारी…सियासत बहुत भारी
IndiaTV LIVE at: https://t.co/scQpJFzIgX pic.twitter.com/yEBg4xAotK
— India TV (@indiatvnews) May 20, 2021
संबित पात्रा की इस बात का भी कांग्रेस नेता ने जवाब दिया और कहा कि मेरे अहंकार की चिंता मत कीजिए, अपनी बेवकूफियों की चिंता कीजिए। उन्होंने उत्तराखंड पर बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री को भी यह कहना चाहिए था कि सांकेतिक रूप से कुंभ होना चाहिए। उन्होंने यह बात अंत में कही। तो उन्हें कान उमेठ कर यह पूछना चाहिए था कि उत्तराखंड सरकार ने इसकी इजाजत कैसे दी।”
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की इस बात पर संबित पात्रा बिफर पड़े और उन्होंने सवाल किया कि आप प्रधानमंत्री जी के कान उमेठेंगी। उनकी इस बात पर ही बहस तीखी हो गई। जहां एक तरफ सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आप अपना कान साफ कराइये तो वहीं, संबित पात्रा ने कहा कि आपको अपना दिमाग साफ कराने की जरूरत है। डिबेट शो के दौरान न्यूज ऐंकर सौरब शर्मा ने भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए नहीं कहा है। लेकिन भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का बोलना जारी रहा।
संबित पात्रा को लगातार बोलता देख कांग्रेस प्रवक्ता भड़क गईं। उन्होंने कहा, “जिनके दिमाग में गंध भरा रहता है, वह हमेशा ऐसे ही सोचता है। अगर ये बीच में ऐसे ही लगातार बोलेंगे तो मैं ये शो छोड़कर इसी वक्त चली जाउंगी। इनकी यह गंदी आदतें हमेशा से ही रही हैं।” बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत की इससे पहले एक डिबेट के दौरान जेडीयू नेता अजय आलोक से भी बुरी तरह बहस हो गई थी।