केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार और बीजेपी लगातार अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं। सात साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है। अपने एक ट्वीट में संबित पात्रा ने लिखा कि कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक ही टेस्टिंग लैब थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा लैब्स काम कर रही हैं। अपने इन ट्वीट को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।
संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार की खूबियां गिनाते हुए लिखा, “कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक ही टेस्टिंग लैब थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा लैब्स काम कर रही हैं। शुरू में कुछ सौ टेस्ट एक दिन में हो पाते थे, अब 20 लाख से ज्यादा टेस्ट एक ही दिन में हो रहे हैं।”
बीजेपी नेता संबित पात्रा यहीं नहीं रुके, अपने एक ट्वीट में उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए आगे लिखा, “आप सोचिये, हमारे देश में इतना बड़ा संकट आया, इसका असर देश की हर एक व्यवस्था पर पड़ा। कृषि व्यवस्था ने खुद को इस हमले से काफी हद तक सुरक्षित रखा। सुरक्षित ही नहीं रखा, बल्कि प्रगति भी की, आगे भी बढ़ी।”
कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक ही testing lab थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा labs काम कर रही हैं।
शुरू में कुछ सौ test एक दिन में हो पाते थे, अब 20 लाख से ज्यादा test एक दिन में हो रहे हैं।#MannKiBaat pic.twitter.com/OI7kWWJ0oZ
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 30, 2021
संबित पात्रा अपने इन ट्वीट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “झूठ बोलना कब बंद करोगे? कोरोना की शुरुआत के पहले से ही देश में हजारों लैब थीं, लेकिन उन्हें कोरोना टेस्ट करने की इजाजत नहीं थी। बता तो ऐसे रहे हो, जैसे मोदीजी ने ही इन लैब की स्थापना की हो।”
दूसरे यूजर ने संबित पात्रा के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा, “कोरोना के केस जब कम थे, तब मैंने सख्ती दिखाई, जब हालात खराब होने लगे तो मैं चुनाव में व्यस्त हो गया।” एक यूजर ने संबित पात्रा के ट्वीट पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, “जिन ढाई हजार से ज्यादा लैब्स की बात कर रहे हो, उसमें से वर्तमान सरकार ने कितनी खोली? आप जिन लैब्स का क्रेडिट ले रहे हो, उसमें आपकी सरकार का क्या रोल है?”
बता दें कि संबित पात्रा के ट्वीट पर आए कमेंट यहीं नहीं रुके। एक यूजर ने उनपर शायराना अंदाज में तंज कसा और लिखा, “7 दशकों की पूंजी कमाई, सात वर्षों में बेच खाई, अब जनता ने भी मोहर लगाई।” एक यूजर ने संबित पात्रा के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “सर एक बार फोटो में जो लिखा है और वो जो आपने लिखा है, दोबारा पढ़िए, कोई गलती तो नहीं है ना।”

