बीजेपी नेता संबित पात्रा News 18 India के साइव डिबेट शो में एक कांग्रेस नेता पर बुरी तरह से भड़कते नजर आए। अमिश देवगन के शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उस बात का बहुत गुस्सा मनाया जिसमें राहुल गांधी को ‘असली प्रधामंत्री’ औऱ पीएम मोदी को ‘नकली प्रधानमंत्री’ कहा गया। संबित पात्रा ने इस वाक्या का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस हर हालत में राहुल गांधी को देश का पीएम बनाना चाहती है। इस बीच संबित पात्रा ने कांग्रेस के प्रवक्ता को ‘पिज्जा चाचा’ तक कह डाला।
न्यूज 18 इंडिया के ट्विटर से पोस्ट सामने आया जिसमें कैप्शन के साथ लिखा गया- ‘संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता को ‘पिज़्ज़ा चाचा’ कहते हुए कहा-राहुल गांधी न तो असली नेता हैं, न कांग्रेस पार्टी के असली अध्यक्ष, वो न तो असली हिन्दू हैं न असली गाँधी, तो वो असली पीएम कैसे हो गए? फुल नक़ली हैं राहुल गाँधी।’
इस वीडियो में अमिश कहते दिखते हैं- आपके सामने ईस्ट इंडिया कंपनी का जिक्र हुआ, भारत के सदन ने ये फैसला लिया ता, क्या भारत का सदन ईस्ट इंडिया कंपनी है? और यहां पर तो राहुल गांध को असली प्रधानमंत्री भी कहा गया है? इस पर जवाब देते हुए संबित पात्रा कहते हैं- दो बड़ी बातों का जिक्र हुआ, आज यहां पर तस्रीम रहमानी ने हमें ईस्ट इंडिया कंपनी कहा और कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ही असली प्रधानमंत्री हैं मोदी जी नकली प्रधानमंत्री हैं।
#आर_पार
संबित पात्रा ने काँग्रेस प्रवक्ता को ‘पिज़्ज़ा चाचा’ कहते हुए कहा-राहुल गाँधी न तो असली नेता हैं, न काँग्रेस पार्टी के असली अध्यक्ष,वो न तो असली हिन्दू हैं न असली गाँधी, तो वो असली पीएम कैसे हो गए? फुल नक़ली हैं राहुल गाँधी #farmersrprotest @AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/S0S0UfD0DU— News18 India (@News18India) December 29, 2020
संबित पात्रा आगे कहते हैं- देखिए राहुल गांधी जी तो असली नेता भी नहीं हैं, वो तो कांग्रेस पार्टी के असली अध्यक्ष भी नहीं हैं। वो तो असली हिंदू भी नही हैं। और तो और वो गांधी लिखते हैं, वो असली गांधी भी नहीं हैं। गांधी जी से कोई लेना देना नहीं था। तो ये असली प्रधानमंत्री कैसे हो गए? अरे फुल नकली हैं राहुल गांधी फुल नकली। और मैं सभी जनता से कहूंगा कि फुलनकली राहुल गांधी करके ट्वीट करें।
#आर_पार
राहुल गाँधी किसी पद पर नहीं है लेकिन मोदीजी, उनका मंत्रिमंडल और पूरी बीजेपी राहुलजी के नाम से झटके खाती है,राहुलजी जन-जन के नेता, पद भले ही मोदीजी के पास पर जनता का समर्थन राहुल के साथ: अखिलेश प्रताप सिंह#farmersrprotest @AMISHDEVGAN @AkhileshPSingh pic.twitter.com/CmnMVOouPl— News18 India (@News18India) December 29, 2020
संबित पात्रा आगे बोले- ये असली प्रधानमंत्री बनने चले? देखिए ये कहीं न कहीं ये दिखाता है कि इनके मन में ये बसा है कि किसी कीमत पर भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। दूसरा, ईस्ट इंडिया कंपनी..? अरे ईस्ट इंडिया कंपनी हम हैं या सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी? कौन यूरोप से आया हुआ है? कौन जाता है यूरोप। पूछिए पिज्जा चाचा
