सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड और ड्रग पैडलर्स के बीच कथित नजदीकी को लेकर बहस तेज हो गई है। ‘बॉलीवुड की थाली’ और ‘थाली में छेद’ और ड्रग्स का मामला लगातार सुर्खियों में है। इसी बीच टाइम्स नाऊ पर डिबेट के दौरान बी-टाउन में ड्रग्स को लेकर भाजपा नेता संबित पात्रा और बॉलीवुड एक्टर नासिर अब्दुल्लाह के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। नासिर अब्दुल्लाह का कहना था कि ड्रग्स सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि हर जगह उपलब्ध है। उनके इस बयान पर संबित पात्रा ने कहा कि ‘NCB किसी दिन आपको डिबेट के बीच से उठाकर ले जाएगी।’

संबित पात्रा ने कहा-  ‘मैं नासिर साहब का बहुत बड़ा फैन हूं। बचपन से उन्हें देख रहा हूं। सर मैं आपको एडवाइस देना चाहूंगा, बाकी लोगों को तो NCB चैट देख कर उठा रही है, आपको तो किसी दिन डिबेट से उठा कर ले जाएगी।’

उन्होंने आगे कहा- ‘आप जैसे हिल डुलकर, गिर-गिरकर बात कर रहे हैं, मनाली में भी ड्रग्स देखे, मैंने गोवा कश्मीर में भी ड्रग्स देखे-आपको यहीं से ले जाएगी पकड़ कर NCB। क्या हिल डुल रहे, एक्शन कर रहे आप, मुझे तो गड़बड़ लग रहा है मामला। मैं आपका फैन हूं नासिर सर, प्लीज ऐसे डिबेट में न आया करिए।’

तो वहीं नासिर अब्दुल्लाह ने कहा कि ‘वह किसी भी पार्टी से नहीं हैं। मैं सिर्फ एक आम आदमी हूं। मैं तुमसे बड़ा हूं, मैंने बहुत कुछ देखा है, सीखा है। ड्रग्स हर जगह हैं सिर्फ मुंबई में ही नहीं हैं। इस डिबेट को देखने के बाद कई लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे।’

वहीं संबित पात्रा ने साथ बैठे एक पैनलिस्ट को डिबेट के दौरान लोमड़ी भी कहा। उन्होंने कहा- ‘दाल में कुछ काला जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, अब दाल में काला नहीं है. पैंग्विन का पीठ काला है। पैंग्विन का नाम जैसे लो फॉक्स कूद पड़ती है।