बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। बीजेपी हर कोशिश में है कि इस बार के चुनावों में टीएमसी को मात देकर सत्ता पर काबिज़ हो सके तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपनी कुर्सी बचाने की भरपूर कर रही हैं। सभी पार्टियां अभी से ही चुनावी मूड में आ गई है और टीवी चैनलों के डिबेट में पार्टी ने नेता, प्रवक्ता एक- दूसरे पर वार कर रहे हैं। आजतक के डिबेट शो में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा टीएमसी नेता पर बुरी तरह भड़क गए और बाहरी कहे जाने पर उन पर जमकर वार किया।
लाइव डिबेट में टीएमसी सांसद अर्पिता घोष ने संबित पात्रा को बाहरी कहकर संबोधित किया और कहा, ‘जो कल्चर बीजेपी ला रही है बंगाल में, वो बंगाल का कल्चर नहीं है।’ संबित पात्रा ने कहा, ‘कल्चर की बात की गई, बंगाल के कल्चर ने किसी पर अटैक करना नहीं लिखा है, राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां जाए और आप पत्थरबाजी करे, फिर ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बोले कि कौन चड्ढा, नड्डा, डडा आएगा तो हम पत्थर मारेंगे। बंगाल की जनता ये डिबेट देख रही होगी, मैं उनसे एक बड़ी बात कहना चाहता हूं।’
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘जब अंफान साइक्लोन आया था बंगाल में, मोदी जी ने 2700 करोड़ रूपए वहां पर दिए। आज जनता क्या कह रही है ममता सरकार को.. चावल चोर सरकार, तिरपाल चोर सरकार। हमने जो तिरपाल दिया था वो जनता तक नहीं पहुंचा। ये पूरा कोर्ट केस में है। और इसे CAG से ऑडिट कराने की मांग हमने की है। ममता दीदी सुप्रीम कोर्ट चलीं गईं कि वो ऑडिट नहीं कराएंगी।’
संबित पात्रा बांग्ला मिश्रित हिंदी में बोले, ‘मोदी जी ने चावल भेजा, मोदी जी ने तिरपाल भेजा, वो कहां गया? चाल (चावल) चोर सरकार, तिरपाल चोर सरकार चोलबे ना, चोलबे ना।’ डिबेट के दौरान टीएमसी सांसद अर्पिता घोष ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्हें संसद चलाना नहीं आता।
वो बोलीं, ‘किसी फेडरल स्ट्रक्चर को केंद्र सरकार मानती है? किसी भी बिल को संसद में लाने नहीं देते। जबरदस्ती सांसद सत्र बंद रखते हैं ताकि कोई बात न कर सके। क्या ये सरकार चलाने का सिस्टम है? संबित जी को पता नहीं है कि सरकार कैसे चलाई जाती है।’ संबित पात्रा कहते हैं कि हम लोगों को बंगाल कल्चर पता नहीं है, संसद पता नहीं है, भगवान आप ही लोग हैं।