भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह अकसर ट्वीट कर अपनी पार्टी बीजेपी का सहयोग तो करते ही हैं, साथ ही विपक्ष पर भी तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कई बार संबित पात्रा अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल भी हो जाते हैं। ऐसा ही हाल उनके एक और ट्वीट को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अपने ट्वीट के कारण संबित पात्रा खुद ही बुरी तरह से ट्रोल हो गए।
दरअसल, कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट सलमान खुर्शीद ने अपने ट्विटर हैंडल से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को लोकतंत्र का फ्यूचर किंग बताया। उन्होंने लिखा, “लोकतंत्र के भविष्य का राजा।”
सलमान खुर्शीद के इस ट्वीट पर संबित पात्रा ने उन्हें जवाब दिया, साथ ही कांग्रेस नेता का मजाक भी उड़ाया। संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, “लोकतंत्र का कोई राजा नहीं होता है… राजवंशो का राजा होता है। लोकतंत्र में कार्यकर्ता होते हैं, लेकिन आप हमेशा ही पुराने राजा और भविष्य के जोकर राजकुमार के दरबारी ही बने रहेंगे।”
Democracy doesn’t have “Kings” …Dynasties have Kings ..
While Democracy has “Karyakartas” you all will always continue to be “Durbaris” of the Past Kings & Future Clown Princes… https://t.co/btzPj8Fg5n— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 21, 2021
संबित पात्रा अपने इस ट्वीट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। गौरव नाम के एक यूजर ने लिखा, “अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी डॉक्टर बचा है तो आप इस्तीफा दे दीजिए।” आशू नाम के एक यूजर ने लिखा, “जब महामारी फैल रही थी तब रैली कर रहे थे। महामारी तांडव मचा रही थी तो मौन हो गए। जब महामारी के बादल छंटने लगे तो भाषण चलने लगे।”
बता दें कि संबित पात्रा के ट्वीट पर आए यूजर के कमेंट यहीं नहीं रुके। सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने संबित पात्रा का जवाब देते हुए लिखा, “कृप्या नरेंद्र मोदी से कहिए कि वह वैक्सीनेशन प्लान को साझा करें। और हां ये बकवास करना बंद करें।” विकास नाम के एक यूजर ने लिखा, “पहली बात तो आप बोलने के लायक नहीं हैं, क्योंकि झूठा आदमी केवल झूठ फैलाना ही जानता है।” कुलदीप नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “सही कहा, डेमोक्रेसी में कोई राजा नहीं होता है। लेकिन पीएम को ‘देश का बाप’ आपने ही बताया था। क्या डेमोक्रेसी में कोई बाप होता है?”
बता दें कि संबित पात्रा बीते दिन डिबेट शो के दौरान भी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के निशाने पर आ गए थे। सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी प्रवक्ता पर इस कदर भड़क गई थीं कि उन्होंने संबित पात्रा को कान साफ कराने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं, संबित पात्रा के लगातार बोलते रहने के कारण सुप्रिया श्रीनेत ने शो छोड़कर जाने की भी धमकी दे दी थी।

