कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर विवादित कमेंट किया था, जिसके बाद मामला काफी गरमा गया और अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं, रणवीर ने दावा किया था कि उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिर जब यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें वहां से राहत जरूर मिली लेकिन, उन्हें फटकार भी करारी लगाई गई। कार्ट ने उनके कमेंट की निंदा करते हुए कहा कि उनके दिमाग में गंदगी है। इन सभी विवादों के बीच समय रैना का कोई रिएक्शन नहीं आया था। ऐसे में अब उन्होंने लाइव शो में इस मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
समय रैना इन दिनों कनाडा में हैं और वहां लाइव शो के दौरान ऑडियंस के सामने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। विवादों के बाद उन्होंने पहली बार परफॉर्मेंस दी है और इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया का हवाला देते हुए कहा कि इस शो में बहुत से मौके आएंगे जब हर किसी को लगेगा कि वो फनी हो सकते हैं। उन्होंने उस समय बीयरबाइसेप्स को याद रखने के लिए कहा। मालूम हो कि रणवीर को उनके यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है।
समय रैना भले ही इन दिनों विवादों की वजह से घिरे हुए हैं और मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं। ऐसे में फैंस ने उनकी सराहना की कि उन्होंने वो इस दौरान भी फैंस को करीब दो घंटे तक हंसाते रहे। वहीं, इस कॉन्सर्ट में समय ने अंत में विवादों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि शायद उनका समय खराब चल रहा है। उन्होंने ये भी याद रखने के लिए कहा कि वो खुद समय हैं।
यूट्यूब से डिलीट हुए सारे एपिसोड
गौरतलब है कि रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट के बाद खड़े हुए बवाल के बाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड्स को यू्ट्यूब से हटा दिए हैं। इसे लेकर समय ने कहा था कि उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है ये उनके लिए बहुत ज्यादा है। कॉमेडियन ने ये भी साफ किया था कि उनका उद्देश्य एकमात्र था लोगों को हंसाना।
कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई फटकार
इसके साथ ही रणवीर इलाहाबादिया ने अलग-अलग राज्यों में हो रही शिकायत और धमकियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां पर यूट्यूबर को फटकार लगाई गई और कहा गया कि जिस तरह से माता-पिता को बेइज्जत किया जा रहा है इससे जाहिर होता है कि उनके दिमाग में गंदगी है। कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया कि वो विदेश यात्रा बिना कोर्ट की परमिशन के नहीं कर सकते हैं। साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट भी पुलिस स्टेशन में जमा कराने के लिए कहा गया। वहीं, राहत भी मिली कि उनकी अंतरिम गिरफ्तारी नहीं की जाएगी और शर्त रखी गई कि वो जांच में अपना पूरा सहयोग देंगे।