Samay Raina 2 Month Old Kid Joke: समय रैना इन दिनों विवादों में हैं। वो अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर हेडलाइन्स में हैं। शो में रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी और यहां पर उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स के संबंध को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद मामला काफी गर्मा गया और अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई। शो से वीडियो को भी हटा दिया गया। साथ ही लोगों ने समय रैना के शो पर भी बैन लगाने की मांग की। इन विवादों के बीच समय रैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 2 महीने के बच्चे की बीमारी पर भद्दी कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए और सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं।

दरअसल, आपको याद होगा कि कुछ समय पहले एक खबर सामने आई थी कि एक दो महीने का बच्चा रेयर डिसीज से पीड़ित है और उसे ठीक होने के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत थी, जिसके लिए लोगों ने मदद भी की थी। ऐसे में अब इसी बच्चे को लेकर समय रैना ने अपने शो में भद्दी कॉमेडी की थी, जिसकी वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें समय रैना को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘तो ना 2 महीने का बच्चा है और उसे कुछ तो क्रेजी हो गया है और इसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन चाहिए।’

वीडियो में समय रैना आगे भद्दी कॉमेडी करते हुए कहते हैं, ‘दो महीने के बच्चे को 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन चाहिए। 2 महीने के बच्चे को…’। इसके बाद मौजूदा ऑडियंस हंसने लगती है और वो ऑडियंस में एक महिला से पूछते हैं, ‘मैम आप बताओ, अगर आप वो मां होतीं और आपके बैंक में 16 करोड़ आ जाते, और दो महीने का बच्चा, एक बार तो अपने पति को देखकर बोलती ना कि उमम्म्म्म…इन्फेक्शन बढ़ रहा है।’

Also Read
Bollywood News LIVE: अश्लील कमेंट कर बुरे फंस रणवीर इलाहाबादिया, चारों तरफ से घिरे, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

कॉमेडियन समय रैना वीडियो में सारी हदें पार करते नजर आते हैं। वो आगे भद्दी कॉमेडी करते हुए कहते हैं, ‘कोई गारंटी नहीं है कि वो बच्चा बचेगा वो इंजेक्शन के बाद ना यार मर भी सकता है। सोचो क्या नुकसान होगा अगर इंजेक्शन के बाद मर गया और उससे भी खराब सोचो, 16 करोड़ के इंजेक्शन के बाद बच्चा बच गया और फिर बड़े होकर बोलता है, मैं कवि बनना चाहता हूं। मैं जूते ले जाऊंगा। नहीं नहीं नहीं…कुछ तो क्रेजी कर। 16 करोड़ दिए हैं।’

भद्दी कॉमेडी पर भड़के रणवीर शौरी

अब कॉमेडियन समय रैना की ऐसी भद्दी कॉमेडी को देखकर एक्टर रणवीर शौरी ने रिएक्शन दिया है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में रणवीर शौरी ने लिखा, ‘शायद हमें स्टैंडअप कॉमेडियन्स को माइक देने से पहले उनके लिए अनिवार्य साइकोलॉजी टेस्ट करवाना चाहिए।’ वीडियो को देखकर लोग भी भड़क गए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, ‘जितना बीमार ये है उतने ही बीमार उस पर तालियां बजाने वाले हैं।’ लोगों ने समय रैना के इस वीडियो को देखकर उन्हें ‘भयानक बीमार’ भी बताया है।

‘इसे खींचना नहीं चाहिए’, सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के माफी मांगने पर किया रिएक्ट, बोले- अगर कोई बहुत…