शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के साथ मनोरंजन जगत में कदम रखा हैं। आर्यन का ये शो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। इसमें लक्ष्य, सहर बंबा, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, रजत बेदी और गौतमी कपूर शामिल हैं। इस सीरीज के लिए खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना भी पहुंचे, लेकिन जो टी-शर्ट वो पहनकर पहुंचे वो लोगों को पसंद नहीं आई।

समय ने एक ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था Say No To Cruise और इन शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। इन शब्दों को आर्यन के क्रूज-ड्रग मामले से जोड़ा जा रहा है। वो केस, जिसमें आर्यन खान को ड्रग्स केस में जेल जाना पड़ा था।

भड़के यूजर्स

रेडिट पर समय की टी-शर्ट के बारे में बात करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “हे भगवान!!!!! समय अलग ही है। किसने सोचा होगा कि ये ऐसा करेगा? मैं हंसी नहीं रोक पा रहा हूं।” दूसरे कमेंट में लिखा था, “उसमें हिम्मत है। मुझे पता है कि ये घिसी-पिटी बात है, लेकिन… लेकिन भाई को वाकई हिचकिचाना चाहिए।” एक रेडिट यूजर ने लिखा, “क्या ये उसके ड्रग मामले पर कटाक्ष है?” एक अन्य ने कमेंट किया, “समय एक अलग किस्म का इंसान है।”

यह भी पढ़ें: ‘मेरे सीने तक पानी था’, बाढ़ के हालातों में अमाल मलिक को छोड़ कर चला गया था अनू मलिक का परिवार? Bigg Boss 19 में सुनाया किस्सा

बता दें कि 4 साल पहले अक्टूबर 2021 में, आर्यन खान एक हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में फंस गए थे, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई तट पर गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया एम्प्रेस क्रूज जहाज पर एक रेव पार्टी पर छापा मारा था। इस छापे में आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। ये एक हाई प्रोफाइल केस था। हालांकि बाद में आर्यन को क्लीन चिट मिल गई थी।

बात अगर आर्यन की सीरीज की करें तो ये सीरीज आसमान सिंह (लक्ष्य) पर आधारित है, जो एक महत्वाकांक्षी न्यूकमर एक्टर है और जिसके सपने बड़े पर्दे जितने ही बड़े हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त परवेज (राघव जुयाल) और मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) के साथ, आसमान शोहरत की दुनिया में कदम रखता है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना “द बै***ड्स ऑफ बॉलीवुड” सात एपिसोड का शो है।