साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की बहुचर्चित फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इन पैन इंडिया रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। सामंथा के फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए काफी बेताब थे, जो कि अब खत्म हो गया है। फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है। इसे आज यानी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू लगातार आ रहे हैं। फैंस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फैंस ‘शाकुंतलम’ के लिए सामंथा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक के बाद एक ट्वीट लोग कर रहे हैं। साथ ही फिल्म को बेहतरीन बता रहे हैं और एक्ट्रेस को इस मूवी के लिए मेकर्स की परफेक्ट च्वॉइस भी कह रहे हैं। नेटिजन्स का मानना है कि इस फिल्म और रोल में सामंथा की जगह कोई नहीं ले सकता है।
अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें कोई हैरत की बात नहीं है कि आपने इस रोल को चुना है। क्योंकि इस किरदार के साथ और कोई न्याय नहीं कर सकता था। आपने इस कैरेक्टर में खुद को बेहतरीन ढंग से ढाला है। इसके लिए शुक्रिया। कोई पहचान नहीं सकता है असल और किरदार में अंतर’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सामंथा के लिए स्टैंडिंग ओवेशन। आपने महल सीन कमाल का किया है। मैं कभी भी इमेजिन नहीं कर सकता हूं कि सैम इतना बेहतरीन कैरेक्टर प्ले करेंगी। जिस तरह से उन्होंने शाकुंतलम का दर्द जाहिर किया है। मेरा दिल भर गया। सामंथा आपने साबित कर दिया कि आपने एक्टिंग के लिए ही जन्म लिया है’।
इसके साथ ही सामंथा की फिल्म का तारीफ में एक अन्य फैन ने लिखा, ‘शाकुंतलम एक ऐसी फिल्म है, जिसे आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हो और इन्जॉय कर सकते हो। ये एक खूबसूरत कविता की तरह है। ये 2 घंटे में झुलसा देने वाली गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाती है।’ सामंथा की फिल्म को नेटिजन्स से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यहां तक कि यूएसए तक में इसकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वैंकी रिव्यूज के ट्वीट की मानें तो इसे 208 लोकेशन्स पर 427 शोज मिले हैं। रिलीज से पहले ही इसके 3935 टिकट बिक चुके हैं। फिल्म ने 53,910$ पहले ही कमा लिए हैं। ये एक्ट्रेस की पिछली रिलीज ‘यशोदा’ से भी ज्यादा है।
सामंथा के पास हैं कई प्रोजेक्ट्स
सामंथा की ‘शाकुंतलम’ का निर्देशन गुणाशेखर ने किया है। इसमें समांथा के साथ लीड रोल में देव मोहन नजर आने वाले हैं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें विजये देवराकोंडा के साथ फिल्म ‘कुशी’ भी है, जो कि पहली सितंबर को रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडिये की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में प्रियंका चोपड़ा और वरुण धवन के भी दिखाई देने वाली हैं।