आयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदला तो राजनीति में इसकी खूब चर्चा हुई। उन्नाव के एक पार्क में लगे झूले का रंग लाल और हरा कर दिया गया तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता इसे सत्ता परिवर्तन की आहट के तौर पर देखने लगे। अब समाजवादी पार्टी के नेता ने गाजीपुर के जिलाधिकारी कार्यालय (Ghazipur DM Office) के बोर्ड के रंग बदले जाने का दावा किया तो सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे।

सपा नेता आईपी सिंह ने किया ट्वीट: समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह (SP Leader IP Singh) ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर की है। जिसमें लोकनिर्माण विभाग कार्यालय, जिलाधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहे बोर्ड का रंग हरा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आईपी सिंह ने लिखा कि डीएम गाजीपुर ने आज अभी रात में भाजपाई रंग को बदलवा दिया।

लोगों ने ऐसे कसा तंज: सोशल मीडिया पर लोग सपा नेता आईपी सिंह के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उमेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “सरजी अतिउत्साह में मत रहना, जीत से पहले जश्न नहीं मनाते। EVM की सुरक्षा कर लीजिए, पहले गिनती हो जाने दीजिये। बीजेपी वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं।” महफूज रहमान नाम के यूजर ने लिखा कि “सत्ता पर विराजमान होने की उम्मीद और चाहत में आप खुश तो हो सकते हैं लेकिन फिर भी बता दूं कि रंगों की ऐसी घटिया सियासत बेहद खतरनाक है।”

सौरभ गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “ये यूपी में चल क्या रहा है? क्या यूपी के अफसरों को पता चल चुका है कि उनके प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। क्या ये इसी के संकेत है।” चंदन कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि “इस देश में सपने देखने की पूरी छूट है और आपको भी ये अधिकार मिला है तो जी भरकर सपने देखिए और झूठी खुशियां मनाकर गम को मिटाइये।”

राजेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “EVM की रखवाली कीजिये, कुछ भी हो सकता है।” मनु शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है। आएंगे योगी जी ही।” रोजाली नाम के यूजर ने लिखा कि “EVM की पहरेदारी कीजिये, बाबा का माथा गरम है। कुछ भी हो सकता है।”

अभिषेक यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “ये बाबा को अभी से ही किनारे लगा दिए।” राम वशिष्ठ नाम के यूजर ने लिखा कि “रिजल्ट आने पर ये खुशी आपको ज्यादा आंसू बहाने पर मजबूर कर सकती है।” रामकेश नाम के यूजर ने लिखा कि “12वीं पास करके इंटर कर लीजिये, सपना पूरा हो जायेगा।”