भारतीय क्रिकेट के दिग्गज़ खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पहली बार आईपीएल (Indian Premier League) में हिस्सा लिया और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज पर ख़रीद लिया। 21 वर्षीय अर्जुन को आईपीएल में बेस प्राइज पर खरीदे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज़्ज़ बना रहा। कुछ लोग इस बात से खुश थे तो कुछ मीम्स के जरिए अपनी नाराज़गी जाहिर करते दिखे।
हाल के दिनों में अर्जुन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, बावजूद इसके उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में बेस प्राइज पर रख लिया, इस बात पर समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह (I. P. Singh) ने एक ट्वीट किया और कहा कि यही गारंटी किसानों को भी चाहिए।
आई पी सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘सचिन तेंदुलकर जी का बेटा IPL में MSP पर खरीद लिया गया है, बस यही गारंटी हम किसानों के लिए भी चाहते हैं।’ आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन पर रहे किसानों की बड़ी मांग रही है कि सरकार MSP पर कानून बनाए। विभिन्न विपक्षी दल भी बीजेपी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं और किसानों के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर जी का बेटा IPL में MSP पर खरीद लिया गया है, बस यही गारंटी हम किसानों के लिए भी चाहते हैं।
— I.P. Singh मैं भी किसान (@IPSinghSp) February 20, 2021
बहरहाल, आई पी सिंह के ट्वीट पर कुछ यूजर्स उनकी पार्टी को ही घेरने लगे तो कुछ ने उनके ट्वीट के प्रति समर्थन जताया। मंगे त्यागी नाम से एक यूज़र ने लिखा, ‘आपकी सरकार में तो यूपी के गन्ना किसानों को पेमेंट एडवांस में ही मिल जाती थी। आपने तो किसानों के लिए इतना किया कि वो BMW लेने के काबिल हो गए। शर्म करो जनाब, आपके सरकार में भी यूपी का किसान दुखी था। जब सत्ता में रहो तो किसानों को भूल जाओ और विपक्ष में बैठते ही किसानों की चिंता करो, वाह!’
इंडियन फार्मर नाम से एक यूज़र ने लिखा, ‘किसान तय करें, अगर उन्हें लगता है कि उनकी फसल का उचित दाम उन्हें नहीं मिल रहा तो अपनी पैदावार उसी को बेचे जो उन्हें उचित मूल्य दे। लेकिन किसान को भी गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा तभी उन्हें उचित कीमत मिलेगी।’
राव मदन लाल जाट नाम से एक यूज़र लिखते हैं, ‘सर ये गारंटी केवल गुलाम लोगों के लिए है। हमें गुलामी के मोल पर एमएसपी नहीं लेनी। हम लड़कर अपना हक लेंगे। जय किसान, जय जमीन।’