बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर फैंस का क्रेज सातवे आसमान पर है। फिल्म इस शुक्रवार 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि‘सैम बहादुर’ को रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ से मुकाबला करना पड़ेगा। दरअसल दोनो ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं।

विक्की कौशल की इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया। वहीं फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है।

वहीं बीती रात इस फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। फिल्म देखने के बाद सेलेब्स खुद को फिल्म का रिव्यू देखने से नहीं रोक पाए। अभिषेक बच्चन ने विक्की की इस फिल्म को अब तक की बेस्ट फिल्म बताया है। इसके अलावा अन्य सेलेब्स ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं।

अभिषेक बच्चन ने कही यह बात

विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैंने बीती रात सैम बहादुर देखी। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने जो कुछ किया और हासिल किया उसकी विशालता हैरान करने वाली है और मेरी फेवरेट मेघना गुलजार ने इसे पर्दे पर बेहद बखूबी और खूबसूरती से उतारा है। ये एक बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है, भारत के दो महान बेटों में से एक का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मेघना बेहद इसे शानदार ढंग से निभाती हैं।’

एक्टर ने आगे लिखा कि ‘पूरी कास्ट और क्रू को, आपको बहुत गर्व होना चाहिए और इस कहानी को बताने के लिए धन्यवाद। फातिमा सना सेख और सान्य मल्होत्रा मैं आपके बारे में क्या कहूं। आप हम सभी के लिए इस बार को इतना ऊंचा करते जा रहे हो। और फिर आप खुद ही इतनी सहजता से उस पर छलांग लगाते हैं, जैसे ये केवल सैम ही कर सकता है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं, “शाबाश, स्वीटी”।’

श्याम कौशल हुए भावुक

वहीं विक्की कौशल के पिता ने इंटाग्राम पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘कल विक्की बेटे की फिल्म सैम बहादुर देखी। फिल्म देखकर बहुत विनम्र, धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। भारत के पहले फील्ड मार्शल के जीवन पर आधारित यह फिल्म अवश्य देखी जानी चाहिए।’

आशुतोष गोवरिकर ने भी की तारीफ

रोनी स्क्रूवाला मैं कहूंगा, शाबाश बच्चू!अद्भुत निर्देशन मेघना गुलज़ार शानदार विस्तृत प्रदर्शन विक्की कौशल। फातिमा सना सेख और सान्य मल्होत्रा आप ने अदभुत प्रदर्शन किया है।

सनी कौशल ने भी की तारीफ

इसके अलावा विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर सैम बहादुर को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। क्या तो फिल्म है ये, बेहद ही अमेजिंग और जबरदस्त। थैंक्यू मेघना गुलजार, सैम बहादुर फिल्म बनाने के लिए। ये कहने लायक बात है कि आपने कितनी खूबसूरती से जिंदगी, कैरेक्टर, उस आदमी का प्यार जो उसे इस देश से रहा, पूरा यूनिफॉर्म, महज ढाई घंटों में समेटने में कामयाब रहे हो। इस फिल्म ने मुझे रुलाया दिया।