जानी-मानी फिल्ममेकर मेघना गुलजार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर सर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। विक्की कौशल फिल्म की सीधी टक्कर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से लोग विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

विक्की कौशल और फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन रही हैं। अब हाल ही में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के स्पेशल कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में मेघना गुलजार ने दीपिका पादुकोण के ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जाने पर हुई कंट्रोवर्सी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मेघना गुलजार ने स्वीकार किया है कि दीपिका की जेएनयू विजिट का असर उनकी फिल्म ‘छपाक’ पर हुआ था।

मेघना गुलज़ार ने क्या कहा

मेघना गुलजार ने कहा कि ‘मुझे यकीन है कि मेरा जवाब बिल्कुल स्पष्ट है। हां, बिल्कुल दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट ने फिल्म पर असर डाला। क्योंकि बातचीत एसिड हिंसा से चली गई कही और चली गई, जिसे मैं फिल्म में बढ़ाना चाहती थी। तो जाहिर तौर पर इसका असर फिल्म पर पड़ा। इसमें कोई शक नहीं है।’

दीपिका पादुकोण जेएनयू विवाद

बता दें कि साल 2020 में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आई हुई थीं। उसी दौरान उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का उन्होंने दौरा भी किया था। दरअसल उसी दौरान जेएनयू में छात्रों का संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था। उस वक्त दीपिका के जेएनयू दौरे की खूब आलोचना हुई थी। इसका असर उनकी फिल्म ‘छपाक’ की कमाई पर भी पड़ता नजर आया था।

फिल्म की कमाई पर पड़ा असर

50 करोड़ रुपये के बजट में बनने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 55.44 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। ‘छपाक’ का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया था। फ़िल्म में विक्रांत मैसी दीपिका के साथ नजर आए थे। बताते चलें कि ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वायवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है, जिन पर 2005 में नईम ख़ान उर्फ़ गुड्डू नाम के युवक ने दिल्ली के ख़ान मार्केट में एसिड फैंका था।