‘पठान’ का पोस्ट क्रैडिट सीन, जिसमें सलमान खान और शाहरुख एक पुल पर बैठकर बात करते हैं, काफी मशहूर हुआ। लेकिन इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था। मेकर्स ने तय किया था कि ये सीन फिल्म से एडिट कर दिया जाएगा। तभी उदय चोपड़ा ने सुझाव दिया कि क्यों न इसे फिल्म के अंत में दिखाया जाए। फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने खुद इस बात के बारे में बताया।
पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खुलासा किया कि ये सीन वास्तव में फिल्म के कंक्लूजन के लिए शूट किया गया था, लेकिन एडिटिंग के वक्त उसे हटा दिया गया। उन्होंने न्यूज 18 के साथ बात करते हुए कहा,”पोस्ट क्रेडिट्स में आपने जो सीक्वेंस देखा, वह उस (ट्रेन) सीक्वेंस का अंत था। लेकिन हमने इसे फिल्म से हटा दिया। फाइनल मिक्स के बाद जब हमने फिल्म देखी तो उदय चोपड़ा के दिमाग में यह विचार आया कि फिल्म के अंत में हमें उस सीन को रखना चाहिए।” उन्होंने इस सीन के लिए उदय चोपड़ा को श्रेय दिया है।
सिद्धार्थ ने आगे कहा,”उन्हें पता था कि वह सलमान सीक्वेंस को हास्य के साथ करना चाहते थे। “मैं चाहता था कि यह मजेदार हो क्योंकि आप जानते हैं कि वे (शाहरुख और सलमान) गुंडों को नष्ट कर देंगे। आप पहले से ही तैयार हैं। वह ये कैसे करते हैं दर्शक वह देखना चाहते हैं। लेकिन इसमें खास बात है ह्यूमर। सलमान खान और शाहरुख की केमिस्ट्री कमाल की है। वह दोनों अच्छे दोस्त हैं, वह एक दूसरे को समझते हैं और कैमरे के पीछे भी वैसे ही हैं। तो मैं वही कैप्चर करना चाहता था।”
बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहते हैं। शाहरुख और सलमान की जोड़ी ‘करण-अर्जुन’ से मशहूर हुई थी और अब भी लोग उन्हें वैसे ही देखना पसंद करते हैं।