scorecardresearch

Bholaa Box Office Collection Day 1: ‘दृश्यम 2’ की ओपनिंग को टक्कर नहीं दे पाई ‘भोला’, पहले दिन किया महज इतने करोड़ का बिजनेस

Bholaa Box Office Collection Day 1: फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ का बिजनेस किया है।

bhola bo collection| Bholaa | Bholaa box office collection
Bholaa Box Office Collection

Bholaa Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस दिन देश के की इलाकों में छुट्टी का दिन था। बावजूद इसके फिल्म की ओपनिंग निराशाजनक रही। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दश्यम 2’ से काफी कम है।

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने लगभग 11 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म की ओपनिंग भले ही ज्यादा अच्छी न रही हो, लेकिन इस लंबे वीकेंड का फायदा फिल्म के कलेक्शन में हो सकता है।

बता दें कि अजय देवगन ने न केवल ‘भोला’ में अभिनय किया, बल्कि इसका निर्देशन भी किया है। इससे पहले उन्होंने पहले ‘यू मी और हम’, ‘शिवाय’ और ‘रनवे 34’ का निर्देशन किया था।

‘दश्यम-2’ के मुकाबले फिल्म की ओपनिंग भले ही कम रही हो, लेकिन Bholaa इस साल की पहले दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। सबसे पहले नंबर पर ‘पठान’ रही, जिसनें 57 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसके बाद रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जिसने पहले दिन 15.73 करोड़ का बिजनेस किया था।

द इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने ‘भोला’ को 3 स्टार दिए और इसे नो-होल्ड्स-बैरर्ड, हाई-ऑक्टेन एक्शनर कहा जिसे हमने लंबे समय से बॉलीवुड में नहीं देखा है।

अगर बात अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ की करें तो उसने पहले ही दिन 15.38 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म का कुल कलेक्शन 240.54 करोड़ रुपये रहा था। ‘दश्यम 2’ और ‘भोला’ दोनों ही साउथ की फिल्मों की हिंदी रीमेक फिल्में हैं। ‘भोला’ लोकेश कनगराज की कैथी का रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

हाल ही में रिलीज हुई ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ भी रीमेक थीं लेकिन दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रहीं। जिसके बाद चर्चा हो रही है कि क्या रीमेक फिल्में बनाना बॉलीवुड के लिए असफल साबित हो रहा है।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 09:34 IST
अपडेट