बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बीटाउन के सबसे चर्चिन स्टार हैं। सिध्दू मूसेवाला की हत्या के बाद उन्हें भी धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी काफी टाइट रखी जा रही है। सलमान भी अपनी सुरक्षा को लेकर अब कुछ गंभीर दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लिए हथियार का लाइसेंस लिया, वहीं अब उन्होंने बुलेटप्रूफ गाड़ी को अपग्रेड किया है।
सलमान ने अपनी पुरानी को बनाया बुलेटप्रूफ ग्लास वाली कार
दरअसल हाल ही में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। जहां एक्टर ने टोयोटा क्रूजर में एंट्री मारकर लोगों का लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल सलमान ने अपनी पुरानी कार को अपग्रेड किया है। बुलेटप्रूफ ग्लास लगाने के बाद सलमान की इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि यह कार कोई नई गाड़ी नहीं बल्कि पुराना मॉडल है ताकि वह इस में सुरक्षित यात्रा कर सकें।
जारी हुआ गन लाइसेंस
बता दें कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में सलमान खान के गन लाइसेंस को मंजूरी दे दी है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पिछले महीने 22 जुलाई को सलमान ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुलाकात की थी। जिसके बाद सत्यापन और अपराधिक रिकोर्ड की जांच के बाद लाइसेंस जारी कर दिया गया है।
सलमान खान को मिली थी धमकी
बता दें कि सलमान खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान को एक लेटर मिला था। जिसमें पिता और बेटे दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस लेटर में कहा गया था कि ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा।’ सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग थी।
जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। उन्हें कहीं भी पब्लिक प्लेस पर जाने से मना कर दिया गया था। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की हत्या करके 1998 में हुए काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है। इसके लिए उसने खास राइफल भी खरीदी थी, लेकिन बाद में उसकी कोशिश नाकाम हो गई।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म के सेट से अपनी फोटो शेयर की थीं। इसके अलावा वो ‘नो एंट्री 2’ और ‘किक 2’ को लेकर काफी बिजी हैं।
