बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के दोस्ती के किस्से इन दिनों खूब चर्चा में तो थे ही अब सामने आ गया है जीता-जागता सबूत। मौका था शाहरुख खान के जन्मदिन का जब ‘दबंग’ सलमान खान ‘किंग खान’ के 50वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने उनके घर जा पहुंचे। दोनों के बीच इस प्रेम को देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई।

‘दिलवाले’ शाहरुख ने अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए जन्मदिन की दो तस्वीरें शेयर की।

जिसमें वह ‘सुल्तान’ सलमान के साथ रेसलिंग के गुर सीखते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें शाहरुख के घर की हैं, जहां सोमवार को बर्थडे सेलिब्रेशन में शरीक होने सलमान भी पहुंचे थे। शाहरुख ने इसमें से एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘भाई मुझे मेरे जन्मदिन पर सुल्तान के मूव्स सिखा रहे हैं।’

एक और तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का टाइटल लिखा है।

वहीं आमिर खान ने भी शाहरुख को ट्विटर पर विश किया…

सलमान और शाहरुख अब दोस्ताना की ओर आगे बढ़ गए हैं। ऐसे में दोनों को यूं साथ-साथ देख दोनों के फैन्स बेहद खुश हैं।

Also Read: अब शाहरुख बोले, बढ़ रही है असहिष्णुता

यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर दोनों के बीच सब कुछ ऐसे ही ठीक रहा तो जल्द ही दर्शक करण-अर्जुन को बड़े पर्दे पर धमाका करते नज़र आएंगे।

PHOTOS:  शाहरुख के 50वें जन्मदिन पर आइए याद करें SRK की 7 टॉप फिल्में

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें