Salman Khan Y-Plus Security: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी। पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के बाद यह फैसला लिया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि अभिनेता को पिछले दिनों मिली धमकी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर बैठे थे, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने वहां एक पत्र रखा, जिसमें अभिनेता को मारने की धमकी दी गई थी।
क्या होती है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
मुंबई पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं। यानी अब सलमान के साथ 11 जवान हर समय उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे। हथियारों के साथ 4 सिक्योरिटी पर्सनल 24 घंटे उनके साथ रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक देश के मशहूर पर्सनैलिटी को जान का खतरा होने पर इस तरह की सुरक्षा दी जाती है। होम सेक्रेटरी, डायरेक्टर जनरल और चीफ सेक्रेटरी की कमेटी यह निर्णय लेती है कि संबंधित लोगों को किस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी। बता दें कि पहले सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से सुरक्षा मिल रही थी, लेकिन अब उनकी सिक्योरिटी और भी बढ़ा दी गई है।
सलमान खान को मिल चुका है गन लाइसेंस
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान को अगस्त में गन लाइसेंस जारी किया गया था। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक्टर ने अपनी गाड़ी को भी अपग्रेड करवाया था। गैंगस्टर ने एक्टर को दो बार निशाना बनाने की साजिश रची थी। एक बार साल 2017 में उनके जन्मदिन पर। दूसरी बार साल 2018 में पनवेल फार्महाउस में। हालांकि दोनों बार गैंगस्टर असफल रहे।
अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी मिली सुरक्षा
बता दें कि सलमान खान के अलावा सरकार ने अक्षय कुमार को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। अक्षय कुमार के साथ 3 सिक्योरिटी गार्ड हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अनुपम खेर को भी एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पहले से ही केंद्र सरकार की तरफ से वाई प्लस सुरक्षा मिली है। वहीं अमिताभ बच्चन को मुंबई पुलिस ने अपनी तरफ से सुरक्षा प्रदान की है।