CineGram: सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा आज हम आपको सिनेग्राम में बताने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जब बिग बॉस 4 होस्ट कर रहे थे उस वक्त विद्या बालन और रानी मुखर्जी अपनी फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंची थीं। ये साल 2011 की बात है। सलमान खान से बात करते हुए विद्या बालन ने उनकी और अपने पिताजी की पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया।

विद्या ने शो के दौरान सलमान खान से कहा, ”पहली बार जब मैं आपसे मिली, किसी अवॉर्ड फंक्शन में, मैं अपने पापा के साथ चल रही थी, मेरे पापा को किसी ने सलमान से इंट्रोड्यूस किया तो इन्होंने मेरे पापा के लिए एक गाना गाया था।”

आगा का किस्सा सलमान खान ने खुद सुनाया। दबंग एक्टर सलमान खान ने कहा, ”इनके पापा मुझे बहुत ही अच्छे टाइम पर मिल गए, जब मैं चलकर आ रहा था, शाम के कुछ 1-2 ही बजे होंगे, तो मैं कुछ ऐसा चलकर आ रहा था (नशे में चलने की एक्टिंग), तो ऐसे ही मैं चलकर आ रहा था, मुझे पता चला कि ये विद्या जी के पिता हैं, तो मैंने उनके पिता के लिए एक गाना गाया- ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे तुम बिन हमरा कौनो नहीं।”

इतना सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। सलमान खान और विद्या बालन ने एक दूसरे के अपोजिट कभी काम नहीं किया है। सलाम-ए-इश्क में जरूर एक ही फिल्म में थे मगर दोनों अलग-अलग एक्टर्स के अपोजिट थे। वहीं शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ में दोनों ने कैमियो किया था।

विद्या बालन हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 3‘ में मंजुलिका के किरदार में नजर आईं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे सितारे हैं। वहीं सलमान खान अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे के रोल में कैमियो करते दिखे। सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर हुई मगर दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं। सिंघम अगेन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जहां 250 करोड़ के करीब है वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म ने भी 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया है। यहां पढ़ें सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।