ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) न देखी हो। फिल्म के ‘ठाकुर भानू प्रताप’ की चर्चा आज भी सोशल मीडिया पर खूब होती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया है। ठाकुर भानू प्रताप के साथ उन्होंने हीरा का किरदार भी निभाया था। उन्हें बेटा और बाप दोनों का रोल निभाया।
इन किरदारों ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। लेकिन कम ही लोग इसे जानते होंगे कि इस रोल के लिए अमिताभ बच्चन से पहले एक या दो नहीं पूरे 12 एक्टर्स को अप्रोच किया गया था। लेकिन सभी ने इसे करने से मना कर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान, अनिल कपूर, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी,सैफ अली खान को भी भानू प्रताप के रोल के लिए अप्रॉच किया गया था।
बता दें कि ये फिल्म तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। क्योंकि इस फिल्म में एक्टर को जवान बेटे के साथ-साथ बुजुर्ग पित का किरदार भी निभाना था, ये ही कारण है कि इन सभी एक्टर्स ने इस रोल के लिए इनकार कर दिया था। लेकिन जब अमिताभ बच्चन को ये फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने खुशी-खुशी ऑफर के लिए हां कह दिया।
फिल्म का निर्माण आदिशेषगिरी राव ने किया था। इस फिल्म को उस वक्त 7 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया था और फिलम ने बॉक्स ऑफिस प 12.65 करोड़ का बिजनेस किया था। बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म ने दमदार प्रदर्शन न किया हो, लेकिन टेलीविजन पर फिल्म को खूब देखा और पसंद किया गया।