बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गिनती इंडस्ट्री के अच्छे दोस्तों में होती है। सलमान और अक्षय की जोड़ी हर किसी को पसंद आती है। वहीं दोनों एक्टर्स को साथ देखने का इंतजार फैंस करते रहते हैं।

पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे की तारीफ करने से भी दोनों ने कभी परहेज नहीं किया। इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) ने अपने दोस्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक इमोशनल थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है और इसके लिए उन्होंने अक्षय के लिए प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया।

वहीं अपनी इस वीडियो को देखकर अक्षय (Akshay Kumar Video) भी इमोशनल होते दिखे हैं। इतना ही नहीं फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते ये वीडियो वायरल हो रही है।

अक्षय को रोता देख इमोशनल हुए सलमान खान

दरअसल सलमान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय की क्लिप शेयर की है। यह वीडियो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का है, जब अक्षय अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। जिसमें अक्षय की बहन अलका भाटिया ने उन्हें रियलिटी शो में एक ऑडियो संदेश भेजा था। इसमें अल्का, अक्षय के लिए जो बातें कह रही थीं, उन्हें सुनकर एक्टर भावुक हो गए थे।

इस पुराने वीडियो को शेयर कर सलमान ने अक्षय के लिए लिखा कि “मैंने अभी कुछ ऐसा देखा है, जिसे मैंने सोचा था कि मुझे हर किसी के साथ शेयर करना चाहिए। भगवान आपको आशीर्वाद दें अक्की, रियल अद्भुत, यह देखकर मुझे बेहद अच्छा लगा। फिट रहो, काम करते रहो और भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहें। “

अक्षय ने सलमान को कहा धन्यबाद

सलमान के वीडियो शेयर करने के बाद अक्षय कुमार ने उन्हें खास अंदाज में थैंक्यू कहा है। अक्षय कुमार ने सलमान के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री पोस्ट करते हुए लिखा कि ”आपके मैसेज ने दिल को छू लिया सलमान खान। बहुत अच्छा लगा, भगवान आपको भी आशीर्वाद दे चमकते रहें”। इसके साथ एक्टर ने गले लगाते हुए एक इमोजी शेयर की है।

इन फिल्मों में सलमान और अक्षय ने किया साथ काम

बता दें कि, सलमान खान और अक्षय कुमार ने अब तक ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जान-ए-मन’ में साथ काम किया है। वहीं अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक राज मेहता की फिल्म ‘सेल्फी’ में इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में नजर आएंगे, वहीं सलमान ‘टाइगर 3’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आएंगे।