नई दिल्ली की पंजाबी गर्ल भूमिका चावला की सुपरहिट मूवी ‘तेरे नाम’ तो सभी को याद ही होगी। हो भी क्यों ना मूवी में बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान जो थे और इस मूवी में सलमान खान का हेयर कट भी आज तक पॉपुलर है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ को रिलीज हुए 14 साल पूरे हो गए. फिल्म 15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई थी। वैसे तो भूमिका बॉलीवुड से पहले साउथ की फिल्म ‘युवाकुडु’ से साल 2000 में ही अपने करियर की शुरुआत कर चुकी थीं लेकिन उन्हें पहचान ‘तेरे नाम’ से मिली। इस मूवी में भूमिका की अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं भूमिका ने असल जिंदगी में कितना लंबा अफेयर निभाया है? नहीं जानते तो आज हम बताते हैं।

भूमिका की लव लाइफ के बारे में अगर बात करें तो उनका लव अफेयर 4 साल तक चला। अरे रुकिए… अफेयर चार साल तक चला इसका मतलब ये नहीं कि चार साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया बल्कि उन्होंने जिससे प्यार किया उसी से चार साल बाद शादी कर ली। जी हां, भूमिका ने अपने बॉयफ्रेंड योगा टीचर भारत ठाकुर से 21 अक्टूबर 2007 में नासिक के गुरुद्वारे में शादी कर ली थी। अब भारत और भूमिका का बेटा भी है। बताया जाता है कि भूमिका योगा टीचर भारत ठाकुर के पास योगा क्लास के लिए जाती थीं और वहीं दोनों में प्यार हो गया। पहले दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और उसके बाद शादी कर ली।

नई दिल्ली के पंजाबी परिवार में गुड़िया का जन्म 21 अगस्त 1978 को हुआ था, भूमिका चावला का नाम ही गुड़िया है जो उन्होंने फिल्मों में आने के बाद बदल लिया था। भूमिका के करियर में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ तो है ही साथ ही उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्में की हैं। जिसमें हिंदी, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्में शामिल हैं। साथ ही इन्हें 2001 में तेलुगू फिल्म ‘खुशी’ के लिए फिल्म फेयर बेस्ट तेलुगू एक्ट्रेस और 2004 में फिल्म ‘तेरे नाम’ के लिए जी सिने अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।