बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। दोनों के चाहने वाले दुनियाभर में मौजदू हैं और हर कोई उन्हें एक साथ देखने के लिए बेताब रहता है। ऐसे में अगर कभी दोनों खान एक साथ नजर आ भी जाएं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ, जब किंग खान और ‘दबंग’ स्टार को नई दिल्ली में हुई एक शादी में साथ देखा गया। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों ने वहां हिट गानों पर डांस भी किया, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
करीबी दोस्त की शादी में हुए थे शामिल
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, दोनों खान एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुए थे और सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए, उसमें उन्हें एक साथ परफॉर्म करते हुए देखा गया। सबसे पहले शाहरुख खान ने एक गाने पर अकेले परफॉर्म किया। इसके बाद वह सलमान खान से गले मिलते हुए नजर आए। फिर उन्होंने स्टेज पर ‘टाइगर’ के साथ उनके गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ पर डांस किया। इस दौरान किंग खान, सलमान के साथ स्टेप्स से स्टेप्स मिलाते हुए नजर आए।
बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान को आखिरी बार एक महीने पहले सऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम में साथ देखा गया था। वहां उनके साथ आमिर खान भी मौजूद थे और तीनों स्टार्स ‘ईस्ट टू वेस्ट: द ग्लोबल राइज ऑफ बॉलीवुड’ नाम के एक पैनल का हिस्सा बने थे। इस दौरान तीनों खान ने साथ में एक फिल्म बनाने का भी हिंट दिया था।
इस बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा था कि सलमान और आमिर के साथ काम करना उनके लिए एक सपना होगा। शाहरुख ने कहा था, “मुझे कहना होगा, अगर हम तीनों एक साथ किसी प्रोजेक्ट में आते हैं, तो यह अपने आप में एक सपना होगा। उम्मीद है कि यह एक बुरा सपना नहीं होगा। जब भी हमें कोई मौका और कहानी मिलती है, हम हमेशा बैठकर उस पर बात करते हैं।”
