भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बीच देशभर में गुस्सा और गम का माहौल था। वहीं, भारत सरकार और सेना ने 7 मई, 2025 को जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया था। बॉर्डर पर सेना आमने-सामने आ खड़ी थी। पाक की ओर से भारत पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया। इंडियन डिफेंस सिस्टम ने भी देश की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी बीच जहां बॉलीवुड से लेकर आम लोग तक सेना की तारीफ कर रहे थे और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे थे उसी बीच सलमान खान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया था। इसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे।
भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्ते के बीच जहां लोग भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं वहीं, सलमान खान ने डिलीट पोस्ट के बाद ट्रोलिंग पर कोई प्रतिक्रिया दी ही नहीं और ना ही कोई बयान जारी किया। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पाकिस्तानी और भारत के हमलों को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि सलमान का ये वीडियो 26/11 के हमले बाद का है।
इसके साथ ही अगर सलमान खान के वीडियो में उनके बयान के बारे में बात की जाए तो वो कहते हैं, ‘पाकिस्तान में खुद इतना हो रहा है। बेनजीर भुट्टो, परवेज मुशर्रफ पर… कितने सारे अटैक हुए हैं। वहां भी ब्लास्ट होते हैं, जिस पर पाकिस्तान का कोई कंट्रोल नहीं है। मैं वहां का अखबार तो नहीं पढ़ता लेकिन वहां पर कई ऐसी घटनाएं होती हैं तो क्या वो लोग बोलते हैं कि हिंदुस्तानियों ने किया है? कोई नहीं कहता है। वो खुद भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो आतंकवाद खिलाफ हमें साथ आकर लड़ना चाहिए।’
सलमान खान बोले- ‘खुद तो बंदूक बनाते नहीं होंगे’
सलमान खान आगे कहते हैं, ‘हम भी यही दिक्कत झेल रहे हैं। जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो छोटी-मोटी ऑर्गेनाइजेशन से तो हो नहीं सकते हैं। बहुत बड़े लेवल पर होगी और कितने बड़े लेवल पर है वो आप खोजो। उनका ट्रेनिंग कैंप होगा एक रूम में तो नहीं होगा। पहाड़ों के बीच में, जंगल में या किसी विराने में फुल सेटअप होगा। खुद तो बंदूक बनाते नहीं होंगे कहीं ना कहीं से तो खरीदते होंगे तो खोजो उसको।’ अब सलमान खान के इस पुराने वीडियो पर भी लोग काफी रिएक्शन दे रहे हैं और खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी भी मामले पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है।
पहलगाम हमले पर नहीं आया तीनों खान का रिएक्शन
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी लेकिन, इस पर बी-टाउन के तीनों खान्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। यहां तक कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी कुछ नहीं कहा। हालांकि, हाल ही में आमिर खान ने इस पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी तारीफ की और लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम। हमारे सशस्त्र बलों की हिम्मत, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अटूट कमिटमेंट के लिए उनका हार्दिक आभार। माननीय प्रधानमंत्री जी को उनकी लीडरशिप और दृढ़ संकल्प के लिए थैंक्यू। जय हिंद!’ लेकिन, अभी तक इस पर ना तो शाहरुख और ना ही सलमान का रिएक्शन आया है।