बीते दिन 5 अप्रैल को अवॉर्ड शो फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इसमें बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान (Salman khan) ने भी शिरकत की। इस दौरान एक्टर ने अवॉर्ड और शो से जुड़ी ढेर सारी बातें की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें अवॉर्ड्स में कोई दिलचस्पी नहीं है साथ ही ये भी कहा कि उनके घर में ट्रॉफियों का इस्तेमाल दरवाजे को रोकने के लिए किया जाता है। वहीं, एक्टर ने शाहरुख खान के साथ अवॉर्ड लेने का किस्सा भी सुनाया है, जिसे बहुत ही अजीब बताया। उन्हें उस दौरान काफी अजीब लगा था।

अवॉर्ड शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने अवॉर्ड्स को लेकर अपने दिल की बात मीडिया के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि उनके लिए फैंस का प्यार और उनसे मिला सम्मान ही ज्यादा मायने रखता है। भाईजान के घर पर ढेरों अवॉर्ड्स रखे हुए हैं। उनके पिता सलीम खान ने लंबे समय तक काम किया है। इसी बीच बात करते हुए सलमान ने कहा कि ‘उनके घर में जब इन्हें रखने की जगह नहीं होती है तो उन ट्रॉफियों का इस्तेमाल दरवाजे रोकने के लिए या फिर उसे किसी को दे दिया जाता है’।

‘टाइगर’ ने ये भी कहा कि ‘वो अवॉर्ड शो में केवल परफॉर्म करने और होस्ट करने के लिए आते हैं। उन्हें लगता है कि अब इस अवॉर्ड्स को नई जनरेशन को लेना चाहिए और ये उन्हें मोटिवेट करने में मदद करेगी।’

सुनाया शाहरुख से जुड़ा किस्सा

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने शाहरुख और खुद से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। एक बार एक्टर को शाहरुख के साथ जाकर जबरदस्ती अवॉर्ड्स लेना पड़ा था। क्योंकि लोलो उनके बगल में बैठी थीं और किंगर खान उन्हें बार-बार अवॉर्ड लेने के लिए बुला रहे थे। इस दौरान उन्हें ये काफी अजीब लगा था। एक बार उन्हें हेलन ने भी स्टेज पर अवॉर्ड के लिए बुलाया था तो भी जाना पड़ा था। मगर वो इसके लिए कभी भी एक्साइटेड नहीं हुए थे।

स्टार्स से कॉम्पिटिशन पर क्या बोले सलमान खान?

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम द्वारा सलमान खान से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री के अन्य स्टार्स अक्षय कुमार, आमिर खान, शाहरुख खान और अजय देवगन जब ये अवॉर्ड्स ले जाते हैं इनसे हारने पर उन्हें क्या महसूस होता है? इस पर सलमान ने जवाब दिया था कि वो हमेशा अवॉर्ड्स हारते हैं। वो कभी भी अवॉर्ड्स और रिवॉर्ड्स कुछ भी नहीं चाहते हैं।