Salman Khan And Shah Rukh Khan: बॉलीवुड में तीनों खान काफी पॉपुलर हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान और सलमान खान (Salman khan)। इनकी अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है। ऐसे में शाहरुख और सलमान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार दोनों को ‘पठान’ (Pathaan) में देखा गया था। जहां दोनों की जोड़ी को लोग साथ में खूब पसंद करते हैं वहीं, इनके बीच विवाद भी रहे हैं। इनकी साथ में पहली फिल्म ‘करण-अर्जुन’ (Karan Arjun) थी। अब इसी बीच सलमान ने किंग खान के साथ खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके बीच एक बार तू तू मैं मैं हो गई थी और इसकी वजह से ‘भाईजान’ ने उन पर बंदूक तान दी थी।

दरअसल, सलमान खान हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ (Aap Ki Adalat) में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। फिर चाहे वो उनकी लव स्टोरी रही हो या फिर पापा बनने की बात हो। इसी दौरान सलमान ने शाहरुख और खुद को लेकर साल 1995 में आई फिल्म ‘करण-अर्जुन’ (Karan Arjun) से जुड़ा किस्सा शेयर किया। इसके सेट पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी और मामला इतना आगे बढ़ गया था कि ‘भाईजान’ ने शाहरुख पर बंदूक तान दी थी और गोली भी चला दी थी। इसके डायरेक्टर राकेश रोशन थे और वो भी कांपने लगे थे।

Salman Khan And Shah Rukh Khan
Indian Express File Photo

सलमान खान ने सुनाया किस्सा

‘आपकी अदालत’ में सलमान खान ने इस किस्से के बारे में बताया था कि ‘करण-अर्जुन के सेट पर पार्टी चल रही थी। वहां पर डांसर्स मौजूद थे। इसी बीच सलमान ने लोगों के साथ प्रैंक करने का सोचा। एक्टर ने शाहरुख के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। ‘भाईजान’ ने किंग खान से कहा कि वो डांस करने के लिए बुलाएंगे, लेकिन वो बार-बार आने से मना कर देंगे। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होगी और फिर सलमान उन पर बंदूक तान देंगे, जो कि शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली ब्लैंक गन होती है।’

सलमान ने शाहरुख पर चलाई गोली

सलमान खान किस्से के बारे में आगे बताते हैं कि ‘उन्होंने एक्शन डायरेक्टर से शूटिंग में इस्तेमाल होने होने वाली ब्लैंक गन मंगवाई और फिर प्लान के मुताबिक दोनों खान ने नाटक शुरू किया। सलमान ने शाहरुख को कई बार डांस के लिए बुलाया और एक्टर बार-बार मना करते रहे और फिर अंत में उन्होंने भाईजान का हाथ झटक दिया और इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों में तू तू मैं मैं हुई तभी सलमान ने गुस्से में शाहरुख को गोली मार दी। इसके बाद सबके होश उड़ गए किंग खान जमीन पर गिर गए।’

पैनिक हो गया था मामला

इसके बाद का नजारा देखने लायक था। सेट पर मौजदू लोगों को पता नहीं था कि ये सब प्रैंक का हिस्सा है और दोनों स्टार्स का लोगों को बेवकूफ बनाने का प्लान है। इस घटना को देखकर सभी लोग हैरान थे। वहीं, सलमान ने लोगों को और ये कहकर डरा दिया था कि वो सबको मार देंगे। वहीं, डायरेक्टर राकेश रोशन भी इस घटना से परेशान हो गए थे। वो कांपने लगे थे। वहीं, मामला और पैनिक तब हो गया जब वो एक्टर को उठाएं वो उठे ना। वो काफी थके थे तो सो गए थे जब उन्होंने खर्राटे लिए तो फिर राहत आई कि पठान जिंदा हैं। इसके बाद सभी को इस नाटक के बारे में पता चल गया।