बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने मुंबई में ‘फ्यूचर रिटेल लिमिटेड’ की सहायक कंपनी ‘टीएनएसआई रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ को 27,650 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली चार मंजिलों वाली प्रॉपर्टी दो साल के किराए पर दी है। जिसका हर महीने का किराया लगभग 89.6 लाख रुपये है। सीआरई मैट्रिक्स के दस्तावेजों के मुताबिक इस प्रॉपर्टी से सलमान को पहले साल में प्रति माह 89.60 लाख रुपए का किराया मिलेगा, जो अगले साल बढ़कर 94.08 लाख रुपए प्रतिमाह हो जाएगा।

सीआरई मैट्रिक्स द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि ये प्रॉपर्टी पहले भी किराए पर थी और 5 सितंबर को लीज को रिन्यू किया गया है। दस्तावेजों में दिखाया गया है कि कंपनी ने सिक्योरिटी के तौर पर 2.68 करोड़ रुपये की राशि जमा करा दी है।

इसके अलावा दोनों पक्षों की तरफ से जमा की गई स्टांप ड्यूटी 5.87 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि सलमान की प्रॉपर्टी बांद्रा के हॉटस्पॉट पर है। यहां एक सुपरमार्केट है और कुछ कैफे, बेकरी और गिफ्ट शॉप्स भी हैं।

सलमान खान ने इस प्रॉपर्टी को साल 2017 में लीज पर दिया हुआ था। जुलाई 2017 में सलमान खान और फ्यूचर रिटेल के बीच 60 महीने के लिए 80 लाख रुपये के मासिक किराये पर लीज शुरू हुई थी। फिर जुलाई 2020 (तीन साल बाद) में मासिक किराए को लगभग 12 प्रतिशत बढ़ाकर 89.6 लाख रुपये कर दिया गया।

लिंकिंग रोड, सांताक्रूज वेस्ट पर बनी ये चार मंजिला प्रॉपर्टी 23,042 वर्ग फुट में फैली है। सलमान की प्रॉपर्टी बेसमेंट, प्लस ग्राउंड, प्लस फर्स्ट फ्लोर और सैकेंड फ्लोर पर है। सलमान की प्रॉपर्टी के लीज के एग्रीमेंट के रिन्यूवल को लेकर एक्टर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। वहीं फ्यूचर ग्रुप ने भी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

बता दें कि इस साल जुलाई में, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई बेंच ने कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के खिलाफ दिवालिएपन की कार्यवाही का आदेश दिया था।