साल 1999 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और विक्रम गोखले समेत कई स्टार्स नजर आए थे। फिल्म में एक्ट्रेस शीबा चड्डा भी ‘अनुपमा’ के किरदार में नजर आई थीं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म और सेट से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान सेट पर गुस्सैल स्वभाव के थे।
इसके अलावा उन्होंने एक सीन के दौरान शीबा को गले लगाने से मना कर दिया था, क्योंकि सामने ऐश्वर्या राय थीं। इसके बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को इसमें बीच में आना पड़ा था। बता दें कि ऐसे कई रूमर्स हैं, जिसमें कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की।
रुक गई थी ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए शीबा ने बताया, “ऐश्वर्या, उनके (सलमान) और मेरे बीच एक सीन था और उस सीन में एक्टर को मुझे गले लगाना था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे। ये क्लाइमेक्स का एक सीन था और मुझे भागना था। पहले ऐश्वर्या को मुझे गले लगाना था और फिर सलमान को, लेकिन सलमान ने कहा, “मैं गले नहीं लगाऊंगा’। इसके बाद शूटिंग कुछ देर के लिए रुक गई और फिर संजय को उनसे बात करनी पड़ी।”
अपनी बात को जारी रखते हुए शीबा ने आगे कहा, “मैं उनसे क्यों पूछूंगी, मैं नई थी और मैंने सोचा कि मुझे अपने तक ही सीमित रहना चाहिए। निर्देशक को ही सब कुछ संभालने देना चाहिए। मुझे यकीन है कि उनकी अपनी वजह रही होगी और मुझे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसा नहीं है कि उन्हें अपने को-एक्टर को गले लगाने के लिए कहा गया, बल्कि निर्देशक तो दो किरदारों को गले लगाने के लिए कह रहे थे। अगर उन्हें कोई समस्या है, तो दोनों को मिलकर सुलझा लेना चाहिए। मैंने सोचा कि कम से कम काम तो पूरा कर लो।”
गुस्से में जब सेट से बाहर गए सलमान
इसके अलावा एक किस्सा शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान सलमान अचानक सेट से बाहर चले गए। शीबा ने बताया कि मुझे याद है कि वह सेट से गुस्से में बाहर निकल गए और उन्होंने दरवाजा जोर से बंद किया। वहां एक बेचारा बूढ़ा लाइटमैन था, शायद उसे चोट लग गई। उस समय मैंने सोचा कि बाप रे, क्या सितारे ऐसे ही बिहेव करते हैं।
‘गर्लफ्रेंड बनाएंगे रखेंगे और…’, शिल्पी राघवानी खोला भोजपुरी का काला चिट्ठा, अंकुश राजा संग अफेयर रूमर्स और शादी पर भी तोड़ी चुप्पी