Salman Khan At Malaika House: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है और बीते दिन 12 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुख की घड़ी में पूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ खड़ा दिखाई दिया। वहीं, खान परिवार के लोग भी खबर सुनते ही उनके घर पहुंचे थे। सलीम खान से लेकर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड अभिनेता अरबाज खान भी उन्हें सहारा देने पहुंचे।
अब सलमान खान भी दुख की इस घड़ी में भाई की एक्स वाइफ के घर पहुंचे हैं। उनकी कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस भाईजान और उनके परिवार की तारीफ कर रहे हैं।
मलाइका के घर पहुंचे सलमान
11 सितंबर को अनिल मेहता की डेथ के समय और 12 सितंबर को उनके अंतिम संस्कार में मुंबई से बाहर होने की वजह से सलमान एक्ट्रेस मलाइका के घर शोक जाहिर करने नहीं गए थे। ऐसे में बीते दिन शाम को उन्हें एक्ट्रेस के पेरेंट्स के घर से बाहर आते हुए देखा गया। इस दौरान उनके साथ भारी सिक्योरिटी दिखाई दी।
पैपराजी वरिंदर चावला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भाईजान अपनी सिक्योरिटी के साथ चलते समय काफी गंभीर दिख रहे हैं। इस दौरान वह भीड़ से बचते हुए वहां से निकल गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर नीले रंग की शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं, सलमान की बहन अर्पिता भी बीती शाम मलाइका के घर पहुंची थीं।
फैंस ने की खान परिवार की तारीफ
ये वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में खान परिवार की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं सच्चा परिवार। दूसरे ने लिखा कि भाई बहुत प्यारा परिवार है सलमान भाई का। इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी अपने-अपने रिएक्शन दिए।
गौरी खान समेत ये स्टार्स भी आए नजर
बता दें कि बीते दिन अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में फराह खान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, अरशद वारसी, साजिद खान, गुरु रंधावा, शूरा खान और अलवीरा अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स नजर आए। वहीं, शाह रुख खान की पत्नी गौरी भी एक्ट्रेस के घर पहुंची थीं।
वहीं, आज तक में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह बताया गया कि अनिल मेहता ने अपनी डेथ से कुछ देर पहले दोनों बेटियों मलाइका और अमृता से बात की थी। साथ ही उन्हें यह भी कहा था कि मैं बीमार हूं और थक चुका हूं।