सलमान खान ने किसानों के सम्मान में खुद की मिट्टी से सनी हुई तस्वीर शेयर की है। बॉलीवुड एक्टर ने अपने पनवेस के फॉर्महाउस से सोशल मीडिया पर अलग-अलग काम करते हुए तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने किसानों की तरह खेतों में काम करते नजर आए थे। इस तस्वीर में सलमान खान खेत में धान की बुआई करते दिखाई दिए थे। अब एक्टर ने अपनी दूसरी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे मिट्टी से सने हुए हैं। सलमान के इस तरह मिट्टी से सने हुए देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं।

सलमान खान ने इस तस्वीर को किसानों के सम्मान में शेयर किया है। तस्वीर पोस्ट करते हुए सलमान ने लिखा, ‘सभी किसानों के लिए सम्मान है’। वहीं इससे पहले धान की खेती की तस्वीर पोस्ट करते हुए सलमान ने लिखा था कि ‘दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। जय जवान जय किसान।’ सलमान खान की दोनों तस्वीरों को काफी पसंद किया गया। हालांकि हालिया तस्वीर को लेकर यूजर्स उनको ट्रोल भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, शरीर पर मिट्टी लगाने से कोई किसानों की इज्जत नहीं होती।…पर तुम क्या जानो तुममे तो इंसानियत ही नहीं है। एक ने लिखा, कौन किसान इस तरह ब्रश से शरीर पर मिट्टी पोतता है। इसके साथ ही एक यूजर ने सलमान पर सहानुभूति लेने का आरोप लगाते हुए लिखा, ये सहानुभूति लेने आया है। निकल। वहीं एक ने सलमान खान को सपोर्ट करते हुए लिखा, करने दो जो आपकी बुराई करते हैं। ऐसी छोटी हरकतें छोटे लोग ही करते हैं। ऐसे कई सारे कमेंट्स हैं जिनमें सलमान खान की आलोचना की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह फार्महाउस पर खेतों में टहलते हुए नजर आए थे, जिसे उनके बॉडीगार्ड शेरा ने शेयर किया था। इसमें दोनों मौसम का आनंद लेते हुए दिखे थे।

 

View this post on Instagram

 

Respect to all the farmers . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

शेरा ने वीडियो पर कैप्‍शन दिया था, ‘लेजेंड को फॉलो कर रहा हूं… मेरे मालिक सलमान खान।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अब अगली फिल्‍म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे।